You are currently viewing Oscar Awards 2024 Live Updates Jimmy Kimmel Host Performance Nominees And Winners List Photos Videos – Amar Ujala Hindi News Live

07:34 AM, 11-Mar-2024

बेस्टर एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड किलियन मर्फी

ओपनहाइमर के लिए किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर मिला है। इसके अलावा डायरेक्टिंग श्रेणी में भी ‘ओपनहाइमर’ का दबदबा रहा। निर्देशक क्रिस्टोफर नोलन को अवॉर्ड मिला है।

07:17 AM, 11-Mar-2024


बिली एलीश और फिनीस
– फोटो : सोशल मीडिया

बार्बी को मिला ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड

ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ‘बार्बी’ को अवॉर्ड मिला है। ‘व्हाट वॉज आई मेड फॉर?’ गाने के लिए बिली एलीश और फिनीस को अवॉर्ड मिला है। 

 

07:12 AM, 11-Mar-2024

ओपनहाइमर को ऑरिजनल स्कोर के लिए

ऑरिजनल स्कोर के लिए ‘ओपनहाइमर’ को अवॉर्ड मिला है। इसके लिए लुडविग गोरान्सन को ऑस्कर मिला है। मंच पर आकर उन्होंने माता-पिता का आभार जताया। 

07:02 AM, 11-Mar-2024

‘साउंड’ कैटेगरी में ‘द जोन ऑफ इंट्रेस्ट’ को ऑस्कर

टार्न विलर्स और जॉनी बर्न को ‘साउंड’ कैटेगरी में ‘द जोन ऑफ इंट्रेस्ट’ के लिए ऑस्कर मिला है।

06:46 AM, 11-Mar-2024

सिनेमैटोग्राफी के लिए ‘ओपनहाइमर’ को ऑस्कर

होयटे वैन होयटेमा को ‘ओपनहाइमर’ के लिए सिनेमैटोग्राफी के लिए ऑस्कर मिला है। एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर’ को ऑस्कर मिला है।

 

 

06:40 AM, 11-Mar-2024

’20 डेज इन मारियुपोल’ बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवॉर्ड ’20 डेज इन मारियुपोल’ को मिला है। निशा पाहुजा की भारतीय डॉक्युमेंट्री रेस में पीछे रह गई।

 

06:35 AM, 11-Mar-2024

‘द लास्ट रिपेयर शॉप’ बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ‘द लास्ट रिपेयर शॉप’ को ऑस्कर मिला है। 

06:25 AM, 11-Mar-2024


जेनिफर लेम
– फोटो : सोशल मीडिया

जेनिफर लेम को मिला ऑस्कर

जेनिफर लेम को फिल्म एडिटिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म ‘ओपनहाइमर’ के लिए मिला है।

06:21 AM, 11-Mar-2024


गॉडजिला माइनस वन
– फोटो : सोशल मीडिया

विजुअल इफैक्ट्स कैटेगरी में ‘गॉडजिला माइनस वन’ जीती

जापानी फिल्म ‘गॉडजिला माइनस वन’ को विजुअल इफैक्ट्स कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है।

06:11 AM, 11-Mar-2024

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर रॉबर्ट डॉनी जूनियर को

रॉबर्ट डॉनी जूनियर को ‘ओपनहाइमर’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है।


#Oscar #Awards #Live #Updates #Jimmy #Kimmel #Host #Performance #Nominees #Winners #List #Photos #Videos #Amar #Ujala #Hindi #News #Live