राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सोशल मीडिया पर करीब 2 साल पहले एक युवती का अश्लील वीडियो शेयर कर उसे बदनाम करने के मामले में साइबर थाना पुलिस, जयपुर ने प्रकरण में प्रसंज्ञान लेते हुए मामला पाली पुलिस को रैफर किया है।
जांच के बाद चंडावल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चंडावल चौकी प्रभारी मल्लाराम के अनुसार सोजत सिटी थाना क्षेत्र के चंडावल गांव निवासी भगवानराम बावरी बार-बार एक स्थानीय युवती को परेशान कर रहा था और इसी के चलते उसने नवंबर 2022 में सोशल मीडिया पर उस युवती का अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया।
मामला जब जयपुर साइबर टीम के सामने आया तो उन्होंने इसे पाली साइबर थाने में रैफर कर दिया। जिस पर सोजत थाना पुलिस ने मामले की जांच के दौरान भगवानराम द्वारा युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना सही पाए जाने पर मामला दर्ज कर लिया है।
#Pali #News #Case #Registered #Accused #Making #Obscene #Video #Viral #Cyber #Cell #Action #Amar #Ujala #Hindi #News #Live