You are currently viewing PAN-Aadhaar card: पैन-आधार से जुड़े इस काम के लिए 1 जुलाई से खर्च करने होंगे 10 हजार रुपए, अभी भी है आपके पास मौका

इंटरनेट डेस्क। पैन कार्ड और आधार कार्ड देश के लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन गए है। अगर आपके पास ये दोनों नहीं है तो आपके कई काम अटक सकते है और आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आपने पैन और आधार को लिंक नहीं करवाया है तो यह भी आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

इसके लिए आपके पास अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में जल्द से जल्द आपको ये काम करवा लेना चाहिए। पैन और आधार लिंकिंग की डेडलाइन 30 जून, 2023 को खत्म हो रही है। अगर आप तब भी ये काम नहीं करवाते है तो आपका पैन कार्ड इन एक्टिव कर दिया जाएगा।

इसके बाद आप अगर ये काम 1 जुलाई को भी करवाते है तो आपको इस काम को करने के लिए 10,000 रुपये बतौर पेनाल्टी देनी होगी। वहीं अगर 30 जून के भीतर आप इस काम को करते हैं तो आपको जुर्माने के रूप में केवल 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा। ऐसे में आप अभी ये काम करवा सकते है।

pc- amar ujala

#PANAadhaar #card #पनआधर #स #जड़ #इस #कम #क #लए #जलई #स #खरच #करन #हग #हजर #रपए #अभ #भ #ह #आपक #पस #मक