You are currently viewing Pbks Vs Dc Ipl Live Score: Punjab Kings Vs Delhi Capitals Match Scorecard Updates In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

06:27 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: पंजाब को तीसरा झटका

पंजाब किंग्स को 10वें ओवर में 84 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव ने प्रभसिमरन सिंह को वॉर्नर के हाथों कैच कराया। वह 17 गेंद में पांच चौके की मदद से 26 रन बना सके। फिलहाल सैम करन और जितेश शर्मा क्रीज पर हैं। 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 87 रन है।

06:09 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: पावरप्ले खत्म

पावरप्ले यानी पंजाब की पारी के शुरुआती छह ओवर खत्म हो चुके हैं। पंजाब ने दो विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। फिलहाल प्रभसिमरन सिंह 17 रन और सैम करन 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

05:49 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: पंजाब को ईशांत के ओवर में दो झटके


शिखर धवन
– फोटो : IPL

पंजाब किंग्स को चौथे ओवर में 34 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ईशांत शर्मा ने पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन को क्लीन बोल्ड किया। धवन ने 16 गेंद में चार चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली। इसके बाद पांचवीं गेंद पर प्रभसिमरन ने सीधा शॉट खेला जो ईशांत की अंगुली से लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर विकेट पर जा लगी। बेयरस्टो तब क्रीज से बाहर थे और वह रन आउट हो गए। बेयरस्टो तीन गेंद में नौ रन बनाकर आउट हुए। चार ओवर के बाद पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है। फिलहाल प्रभसिमरन सिंह और सैम करन क्रीज पर हैं।

05:33 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: पंजाब की पारी शुरू

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा दिए 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो उतरे हैं। दोनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले ओवर में पंजाब किंग्स का स्कोर 17 रन है।

05:15 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: दिल्ली ने 174 रन बनाए

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर आए अभिषेक पोरेल ने हर्षल पटेल के 20वें ओवर में 25 रन बटोरे। उन्होंने 10 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए। 20वें ओवर में पोरेल ने तीन चौके और दो छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर दो रन के चक्कर में कुलदीप रन आउट हो गए। 19वें ओवर तक दिल्ली का स्कोर आठ विकेट पर 149 रन था और पोरेल की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से टीम 174 रन तक पहुंच गई। पंजाब ने 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए पहले ही अपने इम्पैक्ट सब की घोषणा कर दी है। प्रभसिमरन सिंह उनके इम्पैक्ट प्लेयर हैं।

05:09 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: दिल्ली को आठवां झटका

दिल्ली को 19वें ओवर में 148 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। सुमित कुमार दो रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार बने। फिलहाल अभिषेक पोरेल और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं।

04:55 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: दिल्ली को सातवां झटका

दिल्ली कैपिटल्स को 138 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। अक्षर पटेल 13 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल सुमित कुमार और अभिषेक पोरेल क्रीज पर हैं। पोरेल इम्पैक्ट सब के रूप में मैदान पर आए हैं।

04:49 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: दिल्ली को छठा झटका

दिल्ली को 16वें ओवर में 128 के स्कोर पर छठा झटका लगा। राहुल चाहर ने ट्रिस्ट स्टब्स को शशांक सिंह के हाथों कैच कराया। वह पांच रन बना सके। दिल्ली के चारों विदेशी खिलाड़ी इस मैच में फेल रहे हैं। वॉर्नर 29 रन, मार्श 20 रन, होप 33 रन और स्टब्स पांच रन बना सके। फिलहाल अक्षर पटेल और सुमित कुमार क्रीज पर हैं।

04:34 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: दिल्ली को पांचवां झटका

दिल्ली कैपिटल्स को 111 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। पिछले ओवर यानी 13वें ओवर में ऋषभ पंत पवेलियन लौटे थे। इसके बाद 14वें ओवर में रिकी भुई के रूप में टीम को पांचवां झटका लगा। भुई तीन रन बनाकर आउट हुए। पंत 18 रन बना सके थे। 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट पर 117 रन है। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए।

04:29 PM, 23-Mar-2024

PBKS vs DC Live Score: दिल्ली को चौथा झटका

दिल्ली को 111 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। कप्तान ऋषभ पंत 13 गेंद में दो चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स और रिकी भुई क्रीज पर हैं। 15 महीने बाद वापसी कर रहे पंत कुछ खास नहीं कर सके।

#Pbks #Ipl #Live #Score #Punjab #Kings #Delhi #Capitals #Match #Scorecard #Updates #Hindi #Amar #Ujala #Hindi #News #Live