11:13 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान ने पंजाब को तीन विकेट से हराया
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को तीन विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत हासिल की। हेटमायर ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।
10:57 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान का पांचवां विकेट भी गिरा
राजस्थान को पांचवां झटका हर्षल पटेल ने दिया। उन्होंने ध्रुव जुरेल को शशांक सिंह के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज सिर्फ छह रन बना सके। फिलहाल शिमरोन हेटयमायर और रोवमैन पॉवेल क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रन की जरूरत है।
10:49 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान का चौथा विकेट गिरा
राजस्थान को चौथा झटका अर्शदीप सिंह ने 113 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे रियान पराग को कगिसो रबाडा के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज 23 रन बनाकर आउट हुए।
10:31 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान को लगा तीसरा झटका
राजस्थान को तीसरा झटका 89 रन के स्कोर पर लगा। कगिसो रबाडा ने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया। कप्तान 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल क्रीज पर रियान पराग और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं। टीम को जीत के लिए 39 गेंदों में 59 रन की जरूरत है।
10:23 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : यशस्वी जायसवाल 39 रन बनाकर आउट हुए
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कगिसो रबाडा ने हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट कराया। फिलहाल क्रीज पर संजू सैमसन 16 रन और रियान पराग एक रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 83/2 है।
10:09 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान को लगा पहला झटका
राजस्थान को पहला झटका लियाम लिविंगस्टोन ने 56 रन के स्कोर पर दिया। उन्होंने तनुष कोटियन (24) को नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन आए हैं। उनका साथ देने के लिए यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 58/1 है।
09:56 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : पॉवरप्ले में राजस्थान ने बनाए 43 रन
पॉवरप्ले समाप्त हो चुका है और राजस्थान रॉयल्स ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियन के बीच संभली हुई साझेदारी देखने को मिल रही है।
09:42 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 16/0
राजस्थान रॉयल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों विकेट पर टिककर खेलने की कोशिश कर रहे हैं। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर 16/0 है।
09:31 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : राजस्थान की पारी शुूरू हुई
राजस्थान की पारी शुरू हो चुकी है। सलामी बल्लेबाजी के लिए यशस्वी जायसवाल और तनुष कोटियन उतरे हैं। दोनों अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने फेंका जिसमें दोनों बल्लेबाजों ने नौ रन चुराए।
09:14 PM, 13-Apr-2024
PBKS vs RR Live Score : पंजाब ने तैयार किया 148 रन का लक्ष्य
आईपीएल के 27वें मैच में पंजाब के बल्लेबाजों को राजस्थान के खिलाफ संघर्ष करते देखा गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। अथर्व ताइडे और जॉनी बेयरस्टो के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हुई। आवेश खान ने चौथे ओवर में अथर्व को शिकार बनाया। वह इस मैच में शिखर धवन की जगह खेलते नजर आए। टीम को दूसरा झटका 41 रन के स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने दिया। स्टार स्पिनर ने प्रभसिमरन सिंह (10) को आउट किया। इसके बाद केशव महाराज ने जॉनी बेयकरस्टो को निशाना बनाया। उन्होंने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब को तीसरा झटका दिया। बेयरस्टो 15 रन बनाकर लौटे।
इस मैच में सैम करन ने पांच और शशांक सिंह ने नौ रन बनाए। आवेश खान ने अच्छी फॉर्म में नजर आए जितेश शर्मा को 103 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। वह एक चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन 21 रन बनाकर लौटे। उन्हें संजू सैमसन ने रनआउट किया। पंजाब के लिए डेथ ओवर्स में आशुतोष शर्मा संकटमोचक साबित हुए। उन्होंने महज 16 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 193.75 के स्ट्राइक रेट से एक चौका और तीन छक्के लगाए। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें केशव महाराज के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, हरप्रीत बराड़ तीन रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए।
इस मैच में पंजाब किंग्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। पॉवरप्ले में पंजाब ने 38/1 का स्कोर बनाया। आईपीएल 2024 का यह चौथा सबसे कम स्कोर है। इस लिस्ट में शीर्ष पर भी पंजाब का ही नाम दर्ज है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने पॉवरप्ले में 27/3 का स्कोर बनाया था।
आईपीएल 2024 में सबसे कम पावरप्ले स्कोर
27/3 – पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुल्लनपुर
31/2 – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, जयपुर
32/2 – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, विशाखापत्तनम
38/1 – पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुल्लनपुर
40/1 – पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु
#Pbks #Ipl #Live #Score #Punjab #Kings #Rajasthan #Royals #Match #Scorecard #Updates #Amar #Ujala #Hindi #News #Live