11:05 AM, 12-Apr-2024
पीएम मोदी की जनसभा में स्वागत भाषण देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा, ‘पहले उधमपुर में दोपहर तीन बजे के बाद ही श्रीनगर को जाने वाली सड़क बंद कर दी जाती थी। अब रात के तीन बजे तक भी यह सड़क मार्ग खुला रहता है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी के कार्यकाल में सड़क, स्कूल, अस्पताल, बिजली पानी की सुविधा लोगों को मिल रही है।
रैना ने कहा- ‘पहले पहाड़ों से गुजरना मुश्किल होता था। लेकिन, आज पहाड़ों के बीच से रेल गुजर रही है। गरीब किसानों को छह-छह हजार, गरीब लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। कश्मीर से कन्याकुमारी रेल मार्ग से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।’
10:54 AM, 12-Apr-2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधमपुर रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना ने पीएम को डोगरी पगड़ी पहना कर सम्मानित किया। मंच पर पीएम मोदी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंविद्र रैना, उधमपुर से भाजपा के प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा, राज्यसभा सासंद गुलाम अली खटाना सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद हैं।
10:50 AM, 12-Apr-2024
उधमपुर में पीएम रैली के सजा मंच
– फोटो : नरेश
पीएम रैल को देखते हुए श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने वाले यातायात को जखानी चौक से मोड़ा गया है। वहीं, फ्लैटा से जम्मू से श्रीनगर की ओर जाने वाले वाहनों को मोड़ा गया है।
10:39 AM, 12-Apr-2024
उधमपुर रैली में पहुंचे लोग
– फोटो : नरेश
प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए हैं। पंडाल करीब-करीब भर चुका है। भाजपा और पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारे लग रहे हैं। इससे भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
09:59 AM, 12-Apr-2024
उधमपुर: रैली में शामिल होने जाते लोग
– फोटो : नरेश
उधमपुर में पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। उधमपुर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस व सुरक्षाबलों की तरफ से जांच के बाद ही लोगों को रैली स्थल पर जाने दिया जा रहा है। रैली स्थल भाजपा के झंडो के रंग में रंगा हुआ है। इसके साथ ही पीएम मोदी और डॉ. जितेंद्र सिंह के बड़े-बड़े बोर्ड भी लगाए गए हैं।
VIDEO | People start to arrive at Modi Maidan in Udhampur, Jammu and Kashmir to attend PM Modi’s rally scheduled to be held later today.
(Full video available on PTI videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/bF5rT3UXsB
— Press Trust of India (@PTI_News) April 12, 2024
09:36 AM, 12-Apr-2024
50 कनाल जमीन पर बना है वाटर व फायर प्रूफ पंडाल
प्रधानमंत्री की रैली के लिए 50 कनाल जमीन में वाटर व फायर प्रूफ पंडाल बनाया गया है। इसमें 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। रैली स्थल एसपीजी की घेराबंदी में है।
09:17 AM, 12-Apr-2024
रैली स्थल पर लोगों को इन चीजों को लाने की मनाही
अपने साथ बैग, टिफन, पानी की बोतल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार, नुकीली व धूम्रपान से जुड़ी वस्तु आदि सामग्री साथ लेने के अनुमति नहीं होगी। आपत्तिजनक झंडों पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोगों को मोबाइल साइलेंट मोड या स्विच ऑफ रखने की सलाह दी गई है।
09:04 AM, 12-Apr-2024
रैलीस्थल तक वाहन लाने पर पाबंदी
वाहनों की पार्किंग के लिए सिविल एवं ट्रैफिक प्रशासन ने कुछ मीटर की दूरी पर विशेष व्यवस्था की है। रैली में आने वाले किसी भी व्यक्ति को रैली स्थल तक वाहन लाने की अनुमति नहीं होगी।
08:49 AM, 12-Apr-2024
रैली में प्रत्येक व्यक्ति को लाना है पहचान पत्र
सभी को रैली शुरू होने से पहले पंडाल में अपना स्थान ग्रहण कर लेना होगा। रैली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या अन्य पहचान पत्र भी लाने को कहा गया है।
08:29 AM, 12-Apr-2024
PM Modi in Udhampur Live: उधमपुर में पीएम मोदी, रविंद्र रैना ने पहनाई डोगरी पगड़ी, समर्थकों में भारी उत्साह
पीएम मोदी की रैली के चलते इलाके में ड्रोन सहित हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध रहेगा। एसएसपी सिक्योरिटी जम्मू ने भी रूट प्लान समेत अन्य एडवाइजरी जारी की है। एसएसपी सिक्योरिटी शमशीर हुसैन की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक लोगों को उधमपुर की ओर से बट्टल वालियां चौक से रैली स्थल पर प्रवेश करने की अनुमति होगी।
#Modi #Udhampur #Live #Updates #Set #Address #Public #Rally #Jammu #Kashmir #Udhampur #Lok #Sabha #Election #Amar #Ujala #Hindi #News #Live