इंटरनेट डेस्क। मणिपुर हिंसा पर देश के प्रधानमंत्री ने बड़ी ही मुश्किल से जवाब दिया और वो भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान। इस दौरान भी पहले पीएम लोकसभा में विपक्ष पर निशाना साधते रहे। एक घंटे से भी ज्यादा समय तक उन्होंने मणिपुर पर कोई चर्चा नहीं की। जब विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया तो पीएम ने मणिपुर पर चर्चा की।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा की इस देश की संसद मणिपुर के लोगों के साथ है। पीएम ने लोकसभा में मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर विस्तार से बताया, लेकिन इनका चर्चा का इरादा नहीं था। पीएम ने कहा कि मणिपुर के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए राज्य और केंद्र दोनों सरकारें हर संभव कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहा मैं लोगों को कहना चाहता हूं कि आने वाले समय में मणिपुर में शांति बहाल होगी। मैं मणिपुर की महिलाओं और बेटियों सहित मणिपुर के लोगों से कहना चाहता हूं कि देश आपके साथ है। मणिपुर हमारे जिगर का टुकड़ा है।
pc- india tv hindi
#Modi #Manipur #Modi #replied #Manipur #House #Peace #restored #national #News #Hindi