Q.6 असहयोग आन्दोलन से कांग्रेस के स्वरूप में किस प्रकार का परिवर्तन आया?
इससे कांग्रेस क्रांतिकारी आतंकवादियों निकट आ गई।
अनुनय-विनय करने वाले निष्क्रिय संगठन से यह सक्रिय और क्रांतिकारी आन्दोलन का संगठन बन गया।
यह विदेशी शासन से स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय संघर्ष में जनमानस की संगठनकर्ता तथा नेता बन गई।
इसका नेतृत्व पुराने दिग्गज नेताओं के हाथों से निकलकर युवा पुनरुत्थानवादियों के हाथ में आ गया।
सही उत्तर : 3-यह विदेशी शासन से स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय संघर्ष में जनमानस की संगठनकर्ता तथा नेता बन गई।