13. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के बारे में गलत कथन की पहचान कीजिए-
इसका गठन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243K के अन्तर्गत जुलाई 1994 में किया गया।
यह एक बहुसदस्यीय आयोग है जिसका प्रमुख राज्य निर्वाचन आयुक्त होता है।
इसका एक सचिव होता है।
यह पंचायतीराज संस्थाओं एवं नगरीय निकायों के लिए मतदाता सूचियों को तैयार करता है एवं चुनाव करवाता है।
सही उत्तर : 2- यह एक बहुसदस्यीय आयोग है जिसका प्रमुख राज्य निर्वाचन आयुक्त होता है।