You are currently viewing Pvr Inox Claims Maximum Buyers Of Its Passport Watched Ajay Devgn R Madhavan Starrer Shaitaan Deets Inside – Entertainment News: Amar Ujala

निर्देशक विकास बहल को फिल्म ‘शैतान’ की सीक्वल यानी ‘शैतान 2’ के निर्देशन की जिम्मेदारी मिलेगी या नहीं? ये सीक्वल भी किसी क्षेत्रीय भाषा की हॉरर फिल्म की रीमेक होगी या नहीं? सीक्वल में माधवन का किरदार आगे बढ़ेगा या नहीं और क्या इस सीक्वल में अजय देवगन फिर अपने पारिवारिक अवतार में दिखेंगे या नहीं? इन सवालों से बड़ा सवाल हिंदी फिल्म जगत में ये खड़ा हो गया है कि क्या बीते महीने घोषित पीवीआर आइनॉक्स की पासपोर्ट योजना के चलते ही फिल्म ‘शैतान’ ने उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई कर ली है।




करीब 2800 सिनेमाघरों के चार हजार स्क्रीन्स पर देश में और करीब 1200 स्क्रीन्स पर विदेश में रिलीज हुई फिल्म ‘शैतान’ की सक्सेस पार्टी मुंबई में होनी अभी बाकी है। शुरुआती रिपोर्ट्स में पता चला था कि फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये है और इस लिहाज से अगर फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये सा उससे ऊपर कमा लेती है तो फिल्म हिट का तमगा पा जाएगी। लेकिन, बाद में आए आंकड़े ये बताते हैं कि फिल्म की मूल लागत 65 करोड़ रुपये रही और इसके प्रचार व सिनेमाघरों में प्रसार पर करीब 35 करोड़ रुपये और खर्च हुए हैं। यानी फिल्म की रिलीज लागत रही 100 करोड़ रुपये और इसे हिट का तमगा पाने के लिए कमाने चाहिए कम से कम 200 करोड़ रुपये।


3 मई को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘शैतान’ ने शनिवार को अपनी रिलीज के 30 दिन पूरे कर लिए। फिल्म का कलेक्शन सोमवार को ही करोड़ रुपये से नीचे आ गया था और रिलीज के पांचवें शुक्रवार तक आते आते फिल्म का जूस निकल चुका सा दिखता है। बीते शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 45 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक करीब 142 करोड़ रुपये हो पाया है। फिल्म की निर्माण और प्रचार लागत के हिसाब से ये रकम फिल्म को सुपरहिट तो क्या हिट फिल्म की श्रेणी में भी लाने के लिए संघर्ष करती दिख रही है।

The Kerala Story: सियासी हंगामे के बीच दूरदर्शन ने दिखाई ‘केरल स्टोरी’, विरोध के बावजूद बंपर टीआरपी की उम्मीद


इस बीच पीवीआर आइनॉक्स ने एक रिलीज जारी करके एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है। दोनों सिनेमा श्रृंखलाओं का विलय होने के बाद से सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने के लिए तमाम टोटके आजमाए जा रहे हैं। ‘मडगांव एक्सप्रेस’ जैसी फिल्म के लिए रिलीज के दूसरे दिन से एक पर एक टिकट फ्री की स्कीम शुरू हो गई। तो फिल्म ‘क्रू’ के लिए भी तमाम तरह के लुभावने ऑफर दर्शकों को दिए जा रहे हैं। बुक माय शो पर इन फिल्मों की टिकटों की बुकिंग के लिए होम पेज पर ही सारे ऑफर्स दिखने लगते हैं। इनके अलावा सोशल मीडिया पर भी इनका खूब प्रचार किया जा रहा है।

Citadel Honey Bunny: ‘सिटाडेल हनी: बन्नी’ से होगा वरुण धवन का एक्शन डेब्यू! राज और डीके के बयान ने बढ़ाई हलचल


इस बीच, अब तक यही माना जा रहा था कि फिल्म ‘शैतान’ का कलेक्शन पूरी तरह पाक साफ है और इसमें किसी तरह की ‘सेटिंग’ शामिल नहीं है। लेकिन पीवीआर आइनॉक्स की एक रिलीज बताती है कि उन्होंने बीते महीने जो अपनी ‘पासपोर्ट योजना’ लागू की थी, उसकी सबसे ज्यादा बिक्री साउथ में हुई और कोई साढ़े तीन सौ के इस कूपन को लेकर सबसे ज्यादा जो फिल्म लोगों ने देखी वह रही ‘शैतान’। मतलब कि एक ही कूपन पर चार लोग चार अलग अलग शो में जाकर ‘शैतान’ देख रहे हों, तो बड़ी बात नहीं।

 

Mrunal Thakur: परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचीं मृणाल, ‘फैमिली स्टार’ के लिए लिया आशीर्वाद


#Pvr #Inox #Claims #Maximum #Buyers #Passport #Watched #Ajay #Devgn #Madhavan #Starrer #Shaitaan #Deets #Entertainment #News #Amar #Ujala