Muhim




Welcome to
Muhim  Competition Classes Online Examination Portal

ऑनलाइन परीक्षा के लिए निर्देश – कृपया ध्यान से पढ़ें और पेपर सॉल्व करें

    • सभी प्रश्न करने अनिवार्य है | 
    • प्रश्न पत्र का समय 11:45 AM से  01:00 PM तक रहेगा | 
    • कृपया करके अपना सही ई-मेल एड्रेस एंटर करें | इसी ई-मेल एड्रेस आईडी पर आपको अपनी उत्तर पुस्तिका, उत्तर कुंजी और टेस्ट में आये अंकों की जानकारी दी जाएगी | अगर आपने गलत ई-मेल एड्रेस दिया तो आपको अपनी उत्तर पुस्तिका और टेस्ट में आये अंकों की जानकारी प्राप्त नहीं होगी |
    • यह प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य गणित तथा सामान्य हिंदी सहित सामान्य विज्ञान के प्रश्नों का  सेट है।
    • पिछले  टेस्ट में काफी स्टूडेंट्स ने अपना ईमेल गलत डाल दिया था जिसके कारण उन्हें उनकी आंसर शीट नहीं मिल पायी होगी, इसलिए आप सब इमेल एड्रेस सही और एक्टिव ही डाले|
    • इस प्रश्न पत्र के सेक्शन – 1. में आपसे आपका ई-मेल एड्रेस (ID) और आपका सही नाम डालना है, इसी ई-मेल पर आपको अपनी उत्तर पुस्तिका, उत्तर कुँजी , और टेस्ट के फाइनल रिजल्ट उपलब्ध करवाए जायेंगे |   प्रश्न पत्र में  भारत का सामान्य अध्ययन जिसमें भारत के इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थव्यवस्था और भारत और विश्व के करंट अफेयर्स शामिल हैं। राजस्थान का सामान्य ज्ञान, जिसमें राजस्थान इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थव्यवस्था और राजस्थान करंट अफेयर्स शामिल हैं।

 




 

  • इस प्रश्न पत्र में यदि आपसे Submission ID माँगी जाये वहाँ आप अपना नाम और पूरी जन्म दिनांक डाल दीजिये – जैसे – Muhim12/07/2020, इस प्रकार की कोई जानकारी ना मांगने पर आप सीधे ही अपना टेस्ट सबमिट कर सकते हैं|
  • प्रश्न पत्र का समय निश्चित है इसलिए आप अपना टेस्ट समय पर पूरा करें और टाइमर के खत्म होने से पहले ही अपना टेस्ट सबमिट करें, यदि आपका टेस्ट सबमिट नहीं होता है तो आपको कोई अंक नहीं दिए जायेंगे |
  • आप टेस्ट अपने घर से ही दे रहे है, तो ईमानदारी से पेपर सॉल्व करें | आपसे ये उम्मीद की जाती है कि आप पेपर में किसी तरह के अनुचित साधन का प्रयोग नहीं करेंगे | याद रखे आप प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे है तो पहले हमें ख़ुद अपने प्रति ईमानदार होना चाहिए | 
  • टेस्ट के सबमिट होते ही आपकी आंसर शीट आपको अपने ईमेल पर मिल जाएगी|  
  • पेपर सबमिट करते समय यदि गूगल की ओर से वेरिफिकेशन सम्बन्धी मेसेज आये तो सिम्पली मेसेज को सही पढ़ कर उसमे पूछी जाने वाली इमेजेज को सेलेक्ट करके वेरीफाई करें. यदि कोई इमेज समझ नहीं आ रही है तो नीचे दी गए रिफ्रेश के बटन को क्लिक करके इमेज को बदल सकते है, और यदि इस प्रकार का कोई मेसेज ना आये तो डायरेक्ट पेपर को सबमिट कर देवें|

जैसे नीचे दिए गए फोटो में आपसे उन सभी इमेजेज को सेलेक्ट करके verify करने के लिए बोला गया है जिनमे ट्रैफिक लाइट नजर आ रही है, तो आप सिम्पली उन सभी फोटो को सेलेक्ट करके verify कर दें जिनमे आपको ट्रैफिक लाइट नज़र आ रही है, आसान है, आप थोडा पेशेंस रखे और ध्यान दे कि क्या करने के लिए बोला है |

verify
verify
  • सभी निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें और पालन करें | 

टेस्ट का लिंक आपको ग्रुप में मिल जायेगा|

All the Best – Muhim Competition Classes

Start Test-Link will be activate at 11.45 on 07.02.21