You are currently viewing Rahul Gandhi: Rahul Gandhi targeted Modi government, said- BJP can do anything for power| national News in Hindi | Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों यूरोप दौरे पर है। यहां उन्होंनें पेरिस की साइंसेज पो यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर यहां निशाना साधा। राहुल गांधी ने बीजेपी कि हिंदूवादी सोच पर भी सवाल उठाए।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने कहा कि मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़ें और कई हिंदू किताबें पढ़ी लेकिन जो बीजेपी करती है वह कुछ भी हिंदूवादी नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी हिंदू नहीं है और उनका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी के लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने भारत में अल्पसंख्यकों को लेकर भी इस दौरान बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू मुस्लिम समेत करीब 20 करोड़ लोग असहज महसूस कर रहे हैं और यह हमारे लिए शर्म की बात है। 

pc- jansatta


 

 


#Rahul #Gandhi #Rahul #Gandhi #targeted #Modi #government #BJP #power #national #News #Hindi #Rahul #Gandhi #रहल #गध #न #मद #सरकर #पर #सध #नशन #कह