इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों में भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद आज कांगेस केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही हैं। इस बैठक के बाद कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी कर सकती है। इस सूची में राजस्थान के उम्मीदवारों के नाम भी आ सकते है। वैसे अभी राजस्थान में सबसे हॉट सीट चूरू बनी हुई हैं और उसका कारण भाजपा के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां का टिकट कटना है।
इधर टिकट कटने के बाद कस्वां के बगावती तेवर भी सामने आ रहे है। खबरों की माने तो वो जल्द ही कांग्रेस का हाथ थाम सकते है। अगर कस्वां कांग्रेस का हाथ थामते हैं तो यह कांग्रेस के लिए किस्मत खुलने जैसा होगा।
ऐसे में माना जा रहा हैं की कांग्रसे की जो पहली सूची आएगी उस सूची में कस्वां का नाम आ सकता है। ऐसा इसलिए माना जा रहा हैं की कस्वां भाजपा को छोड़ कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं और अगर ऐसा होता हैं तो कोई बड़ी बात नहीं हैं की इस बार चूरू सीट कांग्रेस के खाते में चली जाए। जी हां कांस्वा का परिवार चूरू में पिछले 30 से 35 सालों से चुनाव लड़ता आया हैं और ऐसे में यहा कस्वां परिवार का रसूख हैं और अगर कांस्वा कांग्रेस में आ जाते हैं तो यह सीट इस बार कांग्रेस के खाते में आ सकती है।
pc- patrika
#Rajasthan #कगरस #क #झल #म #आ #सकत #ह #चर #सट #पहल #लसट #म #आ #सकत #ह #रहल #कसव #क #नम