इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने में भले ही देर लगी हो, पहले सीएम के चुनाव में फिर मंत्रियों के में और उसके बाद विभागों के बंटवारे में। लेकिन आखिरकार सरकार बनी और काम भी शुरू हो गया। सरकार ने आते है ही पुरानी सरकार की कुछ योजनाए बंद कर दी तो कुछ फैसले पलट दिए और फिलहाल एक योजना का भी नाम बदल दिया।
सरकार के योजना के नाम बदलते ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई। इसको लेकर सचिन पायलट ने कहा बीजेपी की सरकार नाम बदलू सरकार है। इनको केवल नाम बदलने से काम है। मैं तो कहता हूं कि अपनी लकीर अपने दम पर खींचों।
पायलट ने साथ ही कहा की इंदिरा जी के नाम पर जो योजना है उसका नाम बदल रहे हैं। केवल नाम बदलने से मैसेज जाता है कि आप केवल प्रतिशोध की राजनीति कर रहे हैं। बता दें की भजनलाल सरकार ने हाल ही मेें इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्रीअन्नपूर्णा रसाई कर दिया है।
pc- sj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #परव #डपट #सएम #पयलट #न #भजनलल #सरकर #क #बतय #नम #बदल #सरकर #आखर #कय #ह #इसक #पछ #क #करण