इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन चुनाव पर है, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव है और इन चुनावों के मध्य प्रधानमंत्री के लगातार दौरे हो रहे है। बात आज की कर लो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर आ रहे है। पीएम चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी से कई सौगाते देंगे और सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह में ही दूसरी बार राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं। इससे पहले ही वो 25 सितंबर को जयपुर में एक सभा को संबोधित करके गए थे। वहीं पीएम मोदी आज गांधी जयंती पर चित्तौड़गढ़ में सांवलियाजी के दौरे पर आ रहे हैं। यहां रेलवे के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्याास करने के बाद पीएम मोदी चुनावी आमसभा को भी संबोधित करेंगे।
परिवर्तन यात्राओं के बाद बीजेपी ने 25 सितंबर को जयपुर के दादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र की मोदी की परिवर्तन संकल्प महासभा हुई। सभा में पीएम मोदी ने बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं जनता को बूथ-बूथ पर कमल खिलाने का आह्वान किया था।
pc- tv9 bharatvarsh
#Rajasthan #परधनमतर #मद #सपतह #म #दसर #बर #रजसथन #क #दर #पर #दग #कई #बड़ #सगत