इंटरनेट डेस्क। इस समय देश में बड़े बड़े नेता कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में एक बड़ा झटका राजस्थान में भी कांग्रेस को लगसने जा रहा है। जी हां मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान कांग्रेस से विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया आज दोपहर एक बजे बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें की मालवीया राजस्थान में कांग्रेस के बड़े चेहरे हैं और आदिवासी नेता है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मालवीय ने गुरुवार को अपने कुछ खास नजदीकी लोगों से शाम को मुलाकात की हैं। खबरों की माने तो मालवीय की जॉइनिंग दिल्ली में होगी और इस दौरान अमित शाह या जेपी नड्डा जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। मालवीय पिछले कुछ समय से कांग्रेस में उपेक्षित महसूस कर रहे थे।
खबरों की माने तो मालवीय की इच्छा नेता प्रतिपक्ष बनने की भी थी। वो इसकों लेकर कांग्रेस नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली गए थे लेकिन कुछ दिन के प्रयास के बाद भी आलाकमान ने समय नहीं दिया। इसके बाद हाल ही में सीएम भजनलाल से मुलाकात की है। जिसके बाद ये बात पुख्ता हो गई हैं की वो भाजपा में जा रहे हैं।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #रजसथन #कगरस #क #लगन #ज #रह #झटक #परव #मतर #महदरजत #सह #मलवय #भजप #म #ह #रह #शमल