इंटरनेट डेस्क। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को राजस्थान के दौरे पर रही। इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी धाम पहुंची हैं। राष्ट्रपति के यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा समेत अधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बालाजी मंदिर पहुंचने पर महंत डॉ नरेशपुरी गोस्वामी ने उनका स्वागत किया और पंडितों ने मिलकर बालाजी की विशेष पूजा अर्चना भी की। राष्ट्रपति करीब डेढ़ घंटे तक मेहंदीपुर धाम में रूकी।
राष्ट्रपति मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के बाद डूंगरपुर जिले में स्थित बेणेश्वर धाम पहुंचीं। यहां उन्होंने राजिविका की ओर से लखपति दीदी योजना के तहत आयोजित महिला सम्मेलन में हिस्सा लिया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो आजादी के बाद अब तक कोई भी राष्ट्रपति बेणेश्वर धाम पर नहीं आया था।
pc- NBT
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #रषटरपत #दरपद #मरम #न #महदपर #बलज #धम #म #क #पज #अरचन #बणशवर #धम #म #महल #सममलन #म #लय #हसस