इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं और वो चाहते हैं की इस बार पार्टी को लोकसभा चुनावों में सफलता मिले। लेकिन पार्टी को सफलता की जगह झटके लग रहे है। जी हां लगातार नेता कांग्रेस को छोड़कर भाजपा को ज्वाइन कर रहे है। ऐसे में एक बार फिर से राजस्थान से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
बता दें की राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुरूवार को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंची और यहां उन्होंनंे अपना संबोधन दिया। जब वो यहां से गए तो उनके जाने के साथ ही बांसवाड़ा से कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं में हाल ही में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय की पत्नी और जिला प्रमुख रेशम मालवीय के साथ-साथ और भी कई लोग शामिल हैं। रेशम मालवीय ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र भेज दिया है। बता दें की इससे पूर्व महेंद्रसिंह भी पार्टी छोड़ भाजपा में जा चुके हैं और भाजपा ने उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार भी बना दिया है।
pc- ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएपचैनल फोलो करें
#Rajasthan #रहल #क #रजसथन #स #जत #ह #परट #क #लग #एक #और #झटक #अब #मलवय #क #पतन #सहत #इन #नतओ #न #छड़ #सथ