इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। अब तक ये यात्रा कई राजयों में जा चुकी हैं और अब ये दूसरी बार राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है। बता दें की यात्रा 2 मार्च को राजधान के धौसलपुर में पहुंची थी और अब ये यात्रा एमपी में इसके बाद 6 मार्च को ये यात्रा एक बार फिर से राजस्थान में प्रवेश करेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह न्याय यात्रा मध्य प्रदेश से राजस्थान में प्रवेश करेगी। 6 मार्च को राहुल गांधी की न्याय यात्रा राजस्थान के वागड़ बांसवाड़ा में पहुंचेगी। बता दंे की अभी वागड़ से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा हैं और पार्टी का एक नेता भाजपा में भी शामिल हो गया है।
बता दें की यहां से कांग्रेस के विधायक और गहलोत के खास माने जाने वाले नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए थे और उन्हें अब भाजपा ने लोकसभा चुनावों का टिकट भी दे दिया है।
pc- patrika
#Rajasthan #रहल #गध #क #भरत #जड़ #नयय #यतर #मरच #क #पहचग #रजसथन #परदश #क #कई #नत #रहग #मजद