You are currently viewing Rajasthan: वसुंधरा राजे का खेमा हुआ और मजबूत, इस राजनीतिक चाल के तहत हुई देवी सिंह भाटी की घर वापसी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा को एक संजीवनी हाथ लगी है और इससे बीकानेर में पार्टी को मजबूती भी मिलेगी। जी हां बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व के जयपुर दौरे के परिणाम अब सामने आने लगे हैं। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से मतभेद के चलते पार्टी से बाहर हुए बीकानेर के कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी की घर वापसी हो गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो अचानक हुए घटनाक्रम में भाटी प्रदेश के बड़े नेताओं की मौजूदगी में फिर से बीजेपी में शामिल हो गए। रात करीब 10 बजे बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ की मौजूदगी में भाटी की घर वापसी कराई गई।

बता दें की देवी सिंह भाटी को वसुंधरा राजे के खेमे का माना जाता है। भाटी ने पिछले चुनावों में केन्द्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जूनराम मेघवाल की खिलाफत करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

pc- danik bhaskar

#Rajasthan #वसधर #रज #क #खम #हआ #और #मजबत #इस #रजनतक #चल #क #तहत #हई #दव #सह #भट #क #घर #वपस