You are currently viewing Rajasthan: सीएम गहलोत का बयान, कहा-ED,CBI कोई भी आए, मैं मोदी से भी बड़ा फकीर बैठा हूं

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा की राहुल गांधी की सभा में लाखों लोग आए और पीएम की सभा में कुर्सियां खाली रह जाती हैं। मोदी की सभा में सीकर में इन्होंने सब देख लिया, जनता ने भाजपा वालों को आईना दिखा दिया। कुर्सियां खाली पड़ी थीं।

गहलोत ने इस मौके पर कहा की पीएम के भाषण के दौरान कुर्सियां खाली रखना और उनका जाना, वसुंधरा राजे का यही भला करेगा और कोई भला करने वाला नहीं है। वसुंधरा राजे का अगर कोई भला होगा तो इन खाली कुर्सियों से ही होगा। गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए ये निशाना साधा।

इस दौरान गहलोत ने मीडिया से कहा ईडी,सीबीआई और सारी केंद्रीय एजेंसी को आने दीजिए, क्या कर लेंगे? आपके सामने मैं मोदी से बड़ा फकीर बैठा हूं। मैंने एक ग्राम सोना नहीं खरीदा, कोई जमीन या फ्लैट नहीं खरीदा। कोई प्रॉपर्टी नहीं बनाई। मुख्यमंत्री आवास खाली करना पड़ा तो मुझे किराए का मकान ढूंढना पड़ेगा। बीजेपी के लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं।

pc- newsnation

#Rajasthan #सएम #गहलत #क #बयन #कहEDCBI #कई #भ #आए #म #मद #स #भ #बड़ #फकर #बठ #ह