इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले एक बार फिर से गहलोत ने सरकार गिराने का बयान देकर राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। सीएम गहलोत ने कहा की उनकी सरकार को पीएम मोदी और अमति शाह ने दो बार गिराने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए।
सीएम ने दोनों भाजपा नेताओं पर निशाना साधा और कहा की राजस्थान में सरकार गिराने के षड्यंत्र को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह ने कोशिश की। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बार बार प्रयास करने के बावजूद मोदी और अमित शाह सरकार नहीं गिरा पाए, आज भी इसे लेकर उनके दिलों में आग लगी हुई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। वहीं सीएम ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कमेटी में चीफ जस्टिस को हटाने के लिए बिल पास करने के सवाल पर कहा- कमेटी से सीजेआई का नाम क्यों हटा दिया गया और एक मंत्री को पीएम नोमिनेट करेंगे तो फिर चुनाव आयोग के मायने क्या रह जाएंगे।
pc- amar ujala
#Rajasthan #सएम #गहलत #न #फर #छड़ #सरककर #गरन #क #बत #पएम #मद #और #शह #क #लय #नशन #पर