You are currently viewing Rajasthan: केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने किस बात को लेकर पूर्व सीएम को दे दिया चैलेंज, अब क्या करेंगे गहलोत?

इंटरनेट डेस्क। देश में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे ही अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। ऐसे में अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने निशाना साधा है। मेघवाल ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा की पता नहीं अशोक गहलोत क्या बोलते रहते हैं। उन्होंने पहले भी इस तरह के बयान दिए हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो मेघवाल ने कहा की राजस्थान में बीजेपी की एक मजबूत सरकार है। मैं अशोक गहलोत को चैलेंज करता हूं, कि वो अपनी सरकार के कालखंड और हमारी सरकार के 2 महीने का कामकाज का आकलन करें। मेघवाल ने कहा, कि मैं चैलेंज करता हूं वो आकर बहस करें।

बता दें, कि राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने कहा था, कि भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेसी नेताओं पर ईडी का दबाव डालकर पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर कर रही है। अशोक गहलोत के इसी बयान पर मेघवाल ने हमला बोला है।

pc-en-m-wikipedia-org,theprint.in

#Rajasthan #कदरय #मतर #अरजनरम #मघवल #न #कस #बत #क #लकर #परव #सएम #क #द #दय #चलज #अब #कय #करग #गहलत