You are currently viewing Rajasthan: पीएम मोदी ने 'लाल डायरी' को लेकर गहलोत पर साधा निशाना, चुनावों में भाजपा बनाएगी मुद्दा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के लगातार दौरे कर रहे है। उनके ये दौरे चुनावों से पहले बहुत मायने रखते है। गुरूवार को उन्होंने शेखावाटी की धरती सीकर से लोगोें को संबोधित किया और उन सीटों को साधने की कोशिश की जहां भाजपा कमजोर है।

पीएम ने यही से कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला, उन्होंने इस समय प्रदेश की राजनीति में छाई लाल डायरी को लेकर सीएम गहलोत को निशाने पर लिया। पीएम ने कहा कि यहां कि सरकार केवल लोगों को लूटने का काम कर रही है। पीएम ने कहा राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर कंाग्रेस ने सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। उन्होंने कहा कि झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की लाल डायरी।

आपको बता दें की राजस्थान के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ कुछ दिनों पहले मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद अशोक गहलोत ने मंत्री को बर्खास्त कर दिया और बाद में गुढ़ा ने विधानसभा में एक लाल डायरी लहराई और कहा की सरकार के काले कारनामे इसमें भरे है।

pc- jagran

#Rajasthan #पएम #मद #न #039लल #डयर039 #क #लकर #गहलत #पर #सध #नशन #चनव #म #भजप #बनएग #मदद