इंटरनेट डेस्क। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय अभी धौलपुर में हैं और यात्रा पांच दिन के विश्राम के बाद एक बार फिर से 2 मार्च से शुरू होगी। बता दें की यात्रा पिछले रविवार 25 फरवरी की शाम को राजस्थान की सीमा में प्रवेश की थी। जहां राहुल गांधी ने सभा को संबोधित किया था।
वहीं अब यात्रा की शुरूआत शनिवार से फिर से होगी। राहुल गांधी 2 मार्च को धौलपुर से फिर से यात्रा को शुरू करेंगे। पांच दिन बाद 2 मार्च को राहुल गांधी दिल्ली से वापस धौलपुर जाएंगे। फिर वहां से यात्रा की रवानगी होगी। 2 मार्च को धौलपुर के राजाखेड़ा बाईपास से यह न्याय यात्रा मध्यप्रदेश की ओर आगे बढ़ेगी और शाम को एमपी की सीमा में प्रवेश करेगी।
बता दें की इसके बाद यात्रा 6 मार्च को फिर से राजस्थान में प्रवेश करेगी। तब तक यात्रा मध्य प्रदेश में रहेगी। 6 मार्च को राहुल अपनी यात्रा के साथ में बांसवाड़ा में प्रवेश करेंगे जहां अभी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारावाटसएपचैनल फोलो करें।
#Rajasthan #मरच #क #रजसथन #क #दर #पर #रहग #रहल #गध #भरत #जड़ #नयय #यतर #म #हग #शमल