इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले भाजपा परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। दूसरी परिवर्तन बेणेश्वर धाम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इससे पहले शाह ने सभा को संबोधित किया और कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी, तब तक गहलोत सरकार की रवानगी तय हो चुकी होगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाह ने कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया और कहा कि दंगा कराने वाली गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकिए। गहलोत क्या करें, उनका नेतृत्व ही ऐसा है। कांग्रेस नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। सनातन धर्म पर ये जितना बोलेंगे, उतना कम होते जाएंगे।
शाह ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि कोई लाल कपड़े पहनता है तो उन्हें लाल डायरी दिखती है। इस लाल डायरी में गहलोत के सैकड़ों करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार दर्ज हैं।
pc- abp news
#Rajasthan #Amit #Shah #targeted #Gehlot #Parivartan #Yatra #Lal #Diary #discussion #national #News #Hindi