You are currently viewing Rajasthan Assembly Elections: पीएम मोदी के बयान को कांग्रेस ने बताया हेट स्पीच, कर डाली कार्रवाई की मांग 

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बुधवार को बाड़मेर के बायतु में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर आपत्ति जताई गई है। कांग्रेस की ओर से बयान को लेकर पीएम मोदी पर काईवाई करने की मांग की गई है।

इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। प्रधानमंत्री मोदी की कांग्रेस नेताओं के प्रति घृणा का सहज अंदाजा उनके इस बयान से लगाया जा सकता है। प्रधानमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठा कोई व्यक्ति वोट के जरिए फांसी देने की बात कैसे कर सकता है।

प्रधानमंत्री लोकतंत्र का गला घोट रहे हैं। यह हेट स्पीच का स्पष्ट उदाहरण है। चुनाव आयोग यदि निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव के लिए गंभीर है तो उन्हें इसका तुरंत संज्ञान लेकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी की इस बौखलाहट का जवाब जनता चुनाव में जरूर देगी।

PC:newsclick

#Rajasthan #Assembly #Elections #पएम #मद #क #बयन #क #कगरस #न #बतय #हट #सपच #कर #डल #कररवई #क #मग