जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान में लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को भी यहां पर चुनावी सभा की है। पीएम मोदी ने अब भरतपुर में विजय संकल्प सभा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता 3 दिसंबर को कांग्रेस और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को छूमंतर करने वाली है। पीएम मोदी ने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि भारतीय जनता पाटी राजस्थान में किए गए वादों को पूरा करने के लिए जी-जान लगा देगी।
पीएम मोदी ने इस दौरान सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं। अब उन्हें राजस्थान की जनता कह रही है कि 3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर। इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में प्रदेश को भ्रष्टाचार, दंगों और अपराधों में अग्रणी बना दिया है। गौरतलब है कि राजस्थान में 25 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव परिणाम तीन दिसम्बर को आएगा।
PC:tv9hindi
#Rajasthan #Assembly #Elections #पएम #मद #न #अब #अशक #गहलत #पर #कस #य #तज