You are currently viewing Rajasthan Assembly Elections: प्रियंका गांधी ने प्रदेशवासियों से की ये अपील

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। देश के सभी प्रमुख नेता लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी देशवासियों से आज मतदान की अपील की है।

इस संबंध में प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों। आपका एक-एक वोट, सुंदर भविष्य के लिए, अधिकार के लिए कांग्रेस की गारंटी के लिए। 50 लाख तक मुफ्त इलाज, महिला मुखिया – 10 हजार सालाना, गैस सिलेंडर 400 रु में, पुरानी पेंशन की कानूनी गारंटी, 10 लाख नए, रोजगार, आवास का अधिकार, 2 रु प्रति किलो गोबर खरीद, किसान को एमएसपी, बिना ब्याज 2 लाख कर्ज, कॉलेज छात्रों को लैपटॉप, प्राइवेट स्कूलों में भी शिक्षा फ्री, जातिगत जनगणना।

वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर, राजस्थान चुनेगा ब्याज मुक्त कृषि कर्ज, राजस्थान चुनेगा अंग्रेजी शिक्षा, राजस्थान चुनेगा ओपीएस, राजस्थान चुनेगा जाति जनगणना। आज, बड़ी संख्या में जा कर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार। चुनिए जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार।

PC:news18

#Rajasthan #Assembly #Elections #परयक #गध #न #परदशवसय #स #क #य #अपल