You are currently viewing Rajasthan: BJP MLA targets Union Minister, says- I have been in politics since Gajendra Singh was not born… I will contest elections and win…| national News in Hindi | Rajasthan: बीजेपी विधायक का केंद्रीय मंत्री पर निशाना, कहा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। ऐसे में जोधपुर के सूरसागर विधानसभा से बीजेपी की विधायक सूर्यकांता व्यास ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के बयान पर पलटवार किया है। बता दें की व्यास ने कुछ दिनों पहले सीएम गहलोत की तारीफ की थी और उसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा था की वे 90 साल की हो गई है और बुढ़ापे में लोग बचपन में चले जाते है। \

इसके बाद सूर्यकांता व्यास ने गजेंद्र सिंह को लेकर कहा की गजेंद्र सिंह शेखावत जब पैदा भी नहीं हुए थे, तब से मैं राजनीति में हूं। इस बयान के बाद विधायक सूर्यकांत का व्यास ने पलटवार करते हुए कहा, गजेंद्र सिंह शेखावत की जितनी उम्र नहीं उससे ज्यादा साल मैंने पार्टी में बिताए हैं। फिर वो मेरे पुत्र के समान हैं. जो बात उन्होंने बोली है, शायद उनको शोभा देती होगी।

इस मौके पर बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास ने कहा की विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरदार चल रही है. मैं इलेक्शन लड़ूंगी और डंके की चोट पर लडूंगी। बीजेपी ने मुझ पर भरोसा जताया है और इस बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे।

pc- ajasthan.ndtv.in

 


#Rajasthan #BJP #MLA #targets #Union #Minister #politics #Gajendra #Singh #born.. #contest #elections #win.. #national #News #Hindi #Rajasthan #बजप #वधयक #क #कदरय #मतर #पर #नशन #कह