You are currently viewing Rajasthan Cabinet Expansion: Bjp Bhajan Lal Sharma Ministers Oath Ceremony, New Cabinet Sworn At Raj Bhavan – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan Cabinet Expansion: BJP Bhajan Lal Sharma Ministers Oath Ceremony, New Cabinet Sworn At Raj Bhavan

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीते 28 दिनों से जारी इंतजार का आज समापन होने जा रहा है। राजस्थान में आज होने वाले भाजपा सरकार मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में 22 से 25 नामों का ऐलान हो सकता है। इनमें 15 से 18 कैबिनेट मंत्री और करीब 8 राज्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। नई भजनलाल शर्मा सरकार में ज्यादातर विधायक अनुभवहीन हैं। ऐसे में पहले मंत्री रह चुके विधायकों को फिर से मंत्री बनने का मौका मिल सकता है।

राठौड़ और पूनिया के नामों की भी चर्चा

मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण से पहले नामों को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच एक अहम संभावना बताई जा रही है कि चुनाव हारने के बावजूद पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया दोनों या दोनों में से किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है। 

राजेंद्र राठौड़ सात बार लगातार विधायक रह चुके है और संसदीय कार्यों का गहरा अनुभव रखते हैं। एक समय वसुंधरा राजे के सबसे नजदीकी लोगों में शामिल राठौड़ अब संगठन के नजदीकी हैं और मौजूदा सरकार के अहम निर्णयों में उनकी भूमिका साफ नजर आ रही है। चूंकी भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं ऐसे में समन्वय बनाए रखने के लिए राजेंद्र राठौड़ जैसे नेताओं की जरूरत महसूस की जा रही है।

वहीं सतीश पूनिया भी हालांकि एक ही बार विधायक रहे हैं लेकिन पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं और के वरिष्ठ नेता भी हैं। जाट समुदाय से होने के कारण भी मंत्री बनने का उनका दावा मजबूत माना जा रहा है। 

इनके अलावा नए मंत्रिमंडल में शेखावाटी, मेवाड़, वागड़, मारवाड़ और पूर्वी राजस्थान को प्रतिनिधित्व दिया जाना है। यह मंत्रिमंडल नए और पुरानों गुड मिक्स होगा। इसमें कुछ पहली बार मंत्री बन सकते हैं और कुछ ऐसे चेहरे भी होंगे, जिनके पास पुराना अनुभव होगा। वसुंधरा राजे के खेमे से आने विधायकों को भी मंत्री पद मिल सकता है।

नई सरकार के मंत्रिमंडल शामिल होने वाले चेहरों में सबसे मजबूत दावेदार डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, अनिता भदेल, ओटाराम देवासी, गुरवीर सिंह, जगत सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जवाहरसिंह बेडम, बाबा बालकनाथ, जसवंत सिंह, जोगाराम पटेल, झाबरसिंह खर्रा, प्रताप भील, फूलसिंह मीणा, बाबूसिंह राठौड़, भागचंद टेकड़ा, मदन दिलावर, शंकर डेचा, हरलाल सहारण, विश्वनाथ मेघवाल के नाम हैं।

इनमें किरोड़ीलाल मीणा, अनिता भदेल, बाबूसिंह राठौड़, मदन दिलावर, ओटाराम देवासी, जसवंत सिंह, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहले भी मंत्री रह चुके हैं।

#Rajasthan #Cabinet #Expansion #Bjp #Bhajan #Lal #Sharma #Ministers #Oath #Ceremony #Cabinet #Sworn #Raj #Bhavan #Amar #Ujala #Hindi #News #Live