You are currently viewing Rajasthan Crime: Corrupted Mentality Is Increasing, Third Consecutive Incident Of Rape Of Girls – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan Crime: Corrupted mentality is increasing, third consecutive incident of rape of girls

राजस्थान
– फोटो : साेशल मीडिया

विस्तार


प्राप्त जानकारी के अनुसार नोखा तहसील के पांचू थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को सात साल की बच्ची अपने स्कूल जा रही थी तभी बाइक पर सवार विजय सिंह ने बच्ची को स्कूल छोड़ने के बहाने बाइक पर बिठाया और कुछ दूरी पर सूनसान इलाके में ले गया। बच्ची के चिल्लाने पर इस बारे में  किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उसे छोड़कर वहां से भाग गया। 

बाद में डर के कारण बच्ची स्कूल चली गई। शाम को घर लौटने पर तो चेहरे के निशान देखकर परिजनों को बालिका के साथ किसी अनहोनी घटना का अंदेशा हुआ तो बच्ची ने परिजनों को अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में बताया। इस पर परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। 

बच्ची के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी ग्रामीण डा. प्यारेलाल शिवरान मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ज्यादती का शिकार हुई बच्ची का देर रात को नोखा अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। 

बीते एक सप्ताह में बच्चियों के साथ दुष्कर्म की यह तीसरी घटना है। मामले की जांच एसआईयूसीएडब्ल्यू सीओ विक्की नागपाल को सौंपी गई है।

#Rajasthan #Crime #Corrupted #Mentality #Increasing #Consecutive #Incident #Rape #Girls #Amar #Ujala #Hindi #News #Live