You are currently viewing Rajasthan: Dotasara’s big statement on Jyoti Mirdha joining BJP, said- there will be no pressure| national News in Hindi | Rajasthan: ज्याेति मिर्धा के भाजपा में जाने पर डोटासरा का बड़ा बयान, कहा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस को विधानसभा चुनावों से पहले पूर्व सांसद और नागौर की दिग्गज नेता ज्योति मिर्धा ने झटका दे दिया है। बता दें की उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली है। इधर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ज्योति मिर्धा के बीजेपी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि वह साढ़े चार साल से कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में नहीं थी। उनका मन आज नहीं बदला, पहले से ही बदला हुआ है। डोटासरा ने कहा की वो उद्योगपति घराने से संबंध रखती है। इसलिए कोई दबाव होगा। तीन साल से मैं अध्यक्ष हूं। ज्योति ने कभी फोन नहीं किया। 

मिर्धा के जाने पर डोटासरा ने कहा की जो पार्टी से जाता है वह झूठ ही सही कमी निकालकर ही जाता है। सुभाष महरिया भी कमी निकालकर चले गए। महरिया और राजेंद्र राठौड़ की पुरानी दोस्ती है। 

pc- abp news

 


#Rajasthan #Dotasaras #big #statement #Jyoti #Mirdha #joining #BJP #pressure #national #News #Hindi #Rajasthan #जयत #मरध #क #भजप #म #जन #पर #डटसर #क #बड़ #बयन #कह