You are currently viewing Rajasthan Election:राजस्थान में रात तक होती रही वोटिंग, 74 फीसदी से ज्यादा मतदान, अंतिम आंकड़ों का इंतजार – Rajasthan Election 2023 Vote Percentage Many Voter Turnout In Rajasthan Assembly Elections

Rajasthan Election 2023 Vote Percentage Many Voter turnout in Rajasthan Assembly Elections

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मतदान देर रात तक जारी रहा। मतदान प्रतिशत के आधिकारिक आंकड़ों का इंतजार अभी तक जारी है।

इस बीच रात 11 बजे के करीब यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश में 74.96% मतदान हुआ है। बताया गया कि 74.13% + पोस्टल बैलेट + होम वोटिंग 0.83% = 74.96% मतदान हुआ है। हालांकि, मतदान समाप्ति का फाइनल डेटा जल्द ही जारी होगा। इस बीच यह क्लियर हो गया है कि इस बार पिछले साल से ज्यादा मतदान हुआ है। मालूम हो कि 2018 में राजस्थान में 74.06 प्रतिशत मतदान हुआ था।

#Rajasthan #Electionरजसथन #म #रत #तक #हत #रह #वटग #फसद #स #जयद #मतदन #अतम #आकड #क #इतजर #Rajasthan #Election #Vote #Percentage #Voter #Turnout #Rajasthan #Assembly #Elections