इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है। बता दें की राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा और उसके पहले आज घोषणा पत्र में कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से बड़े बड़े वादे कर दिए है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है।
कांग्रेस ने राजस्थान में दोबारा सरकार बनने पर जाति आधारित गणना का वादा तो किया ही है साथ ही चार लाख सरकारी नौकरी, 10 लाख नए रोजगार और किसानों को दो लाख तक का ब्याज मुक्त कर्ज का भी वादा किया है। साथ ही 400 में गैस सिलेंडर का भी वादा किया है।
लेकिन इन वादों में जो सबसे बड़ा वादा रहा वो ये की कांग्रेस ने चिरंजीवी सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए करने का वादा किया है। पार्टी की और से घोषणा पत्र में कहा गया है की कांग्रेस की सरकार बनने पर चिरंजीवी सुरक्षा बीमा की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 50 लाख रुपए तक की जाएगी।
pc- abp live
#Rajasthan #Elections #गहलत #न #चनव #क #पहल #चल #अपन #तरप #क #इकक #चरजव #सरकष #बम #रश #लख #करन #क #कय #वद