You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: 'मलिंगा' को टिकट देने पर कांग्रेस के निशाने पर आई BJP, राहुल गांधी ने बोल दी बड़ी बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानासभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में चल रहा है। ऐसे में पार्टियों के बड़े से बड़े नेता इस समय राजस्थान में है और चुनाव प्रचार के साथ में जीत के दावे कर रहे है। इतना ही नहीं पार्टी के बड़े नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से भी नहीं चूक रहे है। इसके साथ ही कुछ पुराने मामलों को भी निकाला जा रहा है।

इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी को घेरने के लिए धौलपुर में एईएन के साथ हुई मारपीट मामले को अब उछाल दिया है। इस मामले में एईएन हर्षादिपति ने यह आरोप लगाया था कि उसके साथ हुई मारपीट में बाड़ी से तत्कालीन कांग्रेस के विधायक रहे गिर्राज मलिंगा का हाथ था।

बता दें की मारपीट के दौरान हर्षाधिपति के शरीर में 22 फ्रैक्चर आए थे। इस घटना के बाद पिछले डेढ साल से हर्षाधिपपति बैड पर हैं। ऐसे में राहुल गांधी ने हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र में सभा के दौरान बीजेपी को गिर्राज मलिंगा को टिकट देने के मुद्दे पर भी घेर लिया। यहां राहुल गांधी ने मलिंगा के नाम लिए बिना कहा कि हमारी पार्टी ने एक विधायक का टिकट काटा। हमने कहा कि ऐसे आदमी को हम कतई टिकट नहीं देंगे। लेकिन बीजेपी ने उसे तुरंत टिकट दे दिया, क्योंकि ये उनकी सोच है। राहुल ने कहा मोदी जी जब हक देने की बात आती है तो कहते हैं कि कोई जाति नहीं है, लड़ाने की बात आई है तो इनके लिए जातियां पैदा हो जाती हैं।
PC-business-standard.com

#Rajasthan #Elections #039मलग039 #क #टकट #दन #पर #कगरस #क #नशन #पर #आई #BJP #रहल #गध #न #बल #द #बड़ #बत