You are currently viewing Rajasthan Elections 2023:  राजस्थान में केजरीवाल ने चुनाव प्रचार से क्यों बना ली दूरी? निकाले जा रहे कई सियासी मायने

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है और ऐसे में यहां भाजपा और कांग्रेस के साथ साथ आप ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे है। लेकिन यहां आप ने प्रचार प्रसार से दूरी बना ली है। यहां पार्टी कोई भी बड़ा नेता प्रचार नहीं कर रहा है। बता दें कि केजरीवाल ने सितंबर में जयपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। उसके बाद केजरीवाल ने राजस्थान से दूरी बना ली है।

इससे पहले केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने 18 जून को श्रीगंगानगर में जनसभा को संबोधित किया था। उसके बाद भगवंतमान भी यहां नहीं आए है। राजस्थान में आम आदमी पार्टी राज्य की करीब सभी विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रही है। लेकिन पार्टी का कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं आ रहा है जो कई सियासी मैसेज दे रहा है।

राजस्थान के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए जाने के अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी जानकारों का कहना है कि अऱविंद केजरीवाल कानूनी पचड़ों में फंसे हुए है। और उनकी पार्टी के कई नेता जेल जा चुके हैं। ऐसे में केजरीवाल दिल्ली से बाहर नहीं जा पा रहे हैं।

pc- aaj tak

#Rajasthan #Elections #रजसथन #म #कजरवल #न #चनव #परचर #स #कय #बन #ल #दर #नकल #ज #रह #कई #सयस #मयन