You are currently viewing Rajasthan Elections 2023:  राजस्थान में नए सीएम को लेकर अभी और करना होगा इंतजार, ये कारण आए सामने

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनाव परिणाम आए आज पूरे आठ दिन का समय हो चुका है, लेकिन भाजपा अभी तक राजस्थान में मुख्यमंत्री का नाम तक तय नहीं कर पाई है। ऐसे में आज भी सीएम को लेकर कोई फैसला नहीं होगा। इधर मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नाम अभी भी लिस्ट में शामिल है।

ऐसे में राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा ये जानने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया गया है। विष्णुदेव साय को राज्य की कमान सौंपी गई है। लेकिन, राजस्थान और मध्यप्रदेश में अभी तक सीएम तय नहीं हो पाया है।

सोमवार को यानी आज मप्र में विधायक दल की बैठक है। लेकिन, राजस्थान में होने वाली ये बैठक लखनऊ में राष्ट्रपति के दौरे के कारण टल गई है। अब यह बैठक मंगलवार को होगी और उसके बाद ही सीएम का नाम का ऐलान संभव हो पाएगा।

pc-prajasatta.in

#Rajasthan #Elections #रजसथन #म #नए #सएम #क #लकर #अभ #और #करन #हग #इतजर #य #करण #आए #समन