You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: राजस्थान मे कांग्रेस ने जारी की अपनी तीसरी लिस्ट, 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट गुरूवार को जारी कर दी है। इस लीस्ट में 19 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हुई है। ऐसे में अब तक राजस्थान कांग्रेस 95 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। बता दें की तारा नगर सीट से कांग्रेस ने पूर्व सांसद नरेंद्र बुढ़ानिया को टिकट दिया है जो बीजेपी के राजेंद्र राठौड़ को सामने चुनाव लड़ेंगे।

बता दें की इस तीसरी लिस्ट में पायलट खेमेे के लोगों को भी जगह मिली है। विधायक हरीश मीणा, राकेश पारीक, गजराज खटाना को मौका मिला है। इस लिस्ट में दो महिला विधायकों को भी मैदान में उतार दिया गया है। सबसे चर्चित चेहरष धौलपुर से भाजपा की विधायक रहीं सोभा रानी कुशवाहा को कांग्रेस ने टिकट दिया है तो वहीं बगरू से विधायक गंगा देवी को फिर से मैदान में उतारा गया है।

#Rajasthan #Elections #रजसथन #म #कगरस #न #जर #क #अपन #तसर #लसट #उममदवर #क #नम #शमल