You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: 26 की उम्र में विधायक बनने वाले कौन है रविंद्र सिंह भाटी? जिसने 84 साल के पूर्व मंत्री और MLA को हरा दिया

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कई ऐसे नाम भी है जो भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़े और उन्होंने उसमें कामयाबी भी हासिल की। ऐसा ही एक नाम है रविंद्र सिंह भाटी। जिन्होंने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। ये युवा महज 26 साल की उम्र में विधायक बन गया है।

जी हां आपको बता दें की बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा सीट इस युवा ने 84 साल के एमएलए और पूर्व मंत्री अमीन खानको हराकर ये कामयाबी हासिल की है। जानकारी के अनुसार रविंद्रसिंह भाटी जोधपुर की जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष भी रह चुके है और उन्होंने उसी समय ठान लिया था कि मैं अब भविष्य में शिव सीट से जनता का प्रतिनिधित्व करूंगा।

कौन है रविंद्र सिंह भाटी
छात्रों और युवाओं तथा सोशल मीडिया पर बेहद चर्चित रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। लेकिन मात्र 9 दिन में ही उन्होंने भाजपा से बगावत कर दी। रविंद्र सिंह भाटी राजस्थान के बाड़मेर जिले के दुधौड़ा से आते हैं। दुधौड़ा गांव भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे शिव विधानसभा क्षेत्र में है। बता दें कि भाटी ने राजस्थानी भाषा में पोस्ट ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दिनों में जब उन्हें एबीवीपी की तरफ से टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गए।

PC- BHASKAR

#Rajasthan #Elections #क #उमर #म #वधयक #बनन #वल #कन #ह #रवदर #सह #भट #जसन #सल #क #परव #मतर #और #MLA #क #हर #दय