You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot cast his vote, said- Congress is going to form government again| national News in Hindi | Rajasthan Elections 2023: सीएम गहलोत ने डाला वोट, कहा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आज लोकतंत्र का त्योहार मनाया जा रहा है, यानी के आज प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान हो रहा है। बता दें की विधानसभा की 199 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है।

सीएम गहलोत ने फिर कहा है कि हमारी सरकार ने जनता को जो गारंटियां दी है और जो विकास किया है पिछले 5 सालों में, जनता उसको देखते हुए हमारी सरकार को दोबारा चुनेगी। बता दें की सीएम अशोक गहलोत ने मतदान करने के बाद ये बात दोहराई है। वहीं सचिन पायलट ने राजस्थान में अपनी पार्टी की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि जनता समझदार है, वह राज्य और अपने हित में सही फैसला लेगी, हम फिर सरकार बनाएंगे।

बता दें की अब तक वसुंधरा राजे, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, केंद्रीय मत्री गजेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं पीएम मोदी ने सुबह सुबह ही प्रदेश के लोगों से आगे बढ़कर मतदान करने की अपील की है। 

pc- IBC24,AAJ TAK

 

 


#Rajasthan #Elections #Gehlot #cast #vote #Congress #form #government #national #News #Hindi #Rajasthan #Elections #सएम #गहलत #न #डल #वट #कह