You are currently viewing Rajasthan Elections 2023: CM Gehlot took a jibe at BJP, said- people of Delhi government talk like enemies| national News in Hindi | Rajasthan Elections 2023: CM गहलोत का भाजपा पर तंज, कहा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी माहौल बना हुआ है भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा है। गहलोत ने कहा कि भाजपा के पास ईडी है, लेकिन मेरे पास गारंटी है।

बता दें की सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मेरे पास विकास की गारंटी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र की लड़ाई में दुश्मनी नहीं होती, लेकिन दिल्ली वाली सरकार के लोग दुश्मनों की तरह बात करते हैं। ऐसे आरोप लगाते हैं जैसे कोई दुश्मनी हो।

सीएम अशोक गहलोत ने ने कहा कि मुझ पर मेरे स्वजनों और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर ईडी के छापे डलवाए गए हैं। इन लोगों का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है। ये डरा धमकाकर राज कर रहे हैं। गहलोत ने कहा की भाजपा के नेता प्रदेश में आकर यहां का महौल खराब करने की कोशिश कर रहे है। 

PC- aaj tak

 


#Rajasthan #Elections #Gehlot #jibe #BJP #people #Delhi #government #talk #enemies #national #News #Hindi #Rajasthan #Elections #गहलत #क #भजप #पर #तज #कह