इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनाव परिणाम से पहले सीएम अशोक गहलोत ने तेलंगाना में फिर से बयान दिया है और कहा है की वो तो सीएम पद छोड़ना चाहते है, लेकिन कुर्सी उन्हें नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में इस बयान के बाद मायने निकाले जा रहे है की वो चौथी बार भी सीएम पद की रेस में है।
ऐसे में मतगणना से ठीक पहले दिए बयान से उनके धुर विरोधी माने जाने वाले सचिन पायलट कैंप में हलचल तेज हो गई है। लेकिन पूरा दिन बित जाने के बाद भी पायलट कैंप के किसी नेता का बयान नहीं आया है। लेकिन इसके पहले पायलट कह चुके है की सीएम पद को लेकर आलाकमान और विधायक दल तय करेगा की कौन सीएम होगा।
बता दें की पिछले कार्यकाल में भी सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच राजस्थान में सीएम पद को लेकर अदावत रही है। सियासी जानकारों का कहना है कि सीएम गहलोत के बयान से ऐसा लगता है कि चौथी बार भी मुख्यमंत्री बनने के मूड में है। इससे पहले भी गहलोत दिल्ली और जयपुर में कई बार यह कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही है और आगे भी लगता है कि यह कुर्सी मुझे नहीं छोड़ेगी।
pc- rajasthan tak
#Rajasthan #Elections #Sachin #Pilot #silent #Gehlots #statement #meanings #inferred #national #News #Hindi