You are currently viewing Rajasthan Fireman Bharti 2021
Rajasthan Fireman Bharti 2021
Rajasthan Fireman Bharti 2021

Rajasthan Fireman Bharti 2021 Notification Application form, Syllabus, Exam Pattern

Post Name : – Rajasthan Fireman Bharti 2021
Post Name : – 18 August 2021 | 8:26 AM
Short Description:- Rajasthan Fireman Bharti 2021. rajasthan fireman recruitment 2021 Online Application form, Rajasthan Fire service Recruitment 2021 for 629 Fireman and Assistant Fire Officer (AFO) Posts. Rajasthan fireman Recruitment 2021 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके तहत सहायक अग्निशमन अधिकारी के 29 पद और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती होगी। राजस्थान फायरमैन भर्ती का 629 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Rajasthan Fireman Bharti 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त से 16 सितंबर 2021 तक किए जा सकते हैं. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें. Rajasthan fireman recruitment 2021 के लिए परीक्षा दिसंबर 2021 में संभावित है.
Rajasthan Fireman Bharti 2021
Rajasthan Staff Selection Board , Rajasthan
Short Details of Notification
WWW.SARKARIALLEXAMS.IN

Rajasthan Fireman Bharti 2021 Important Dates

  • Application Begin : 18/08/2021
  • Last Date for Apply Online : 16/09/2021
  • Fee Payment Last Date : 16/09/2021
  • Online Exam Date : December 2021Expected
  • Admit Card Available : Notified Soon
  • Result Declared : Notified Soon

Rajasthan Fireman Bharti 2021 Application Fees

  • सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु : 450 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक हेतु : 350 रुपए
  • समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के आवेदन हेतु : 250 रुपए
  • सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से कम है, के लिए अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क 250 रुपए देय होगा.

Age Limit on 01 January 2022 Rajasthan Fireman Bharti 2021

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 40 Years
  • Age Relaxation Extra as Per Rules

Rajasthan Fireman Bharti 2021 Eligibility

  • सहायक अग्निशमन अधिकारी : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि एवं नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर द्वारा संचालित सब ऑफिसर पाठ्यक्रम या केंद्रीय या किसी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य संस्थानों द्वारा संचालित कोई भी समकक्ष पाठ्यक्रम.
  • फायरमैन : सेकेंडरी या उसके समकक्ष अहर्ता और केंद्रीय या किसी भी राज्य सरकार द्वारा यथास्थिति, विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्थान द्वारा संचालित न्यूनतम 6 माह की अवधि का बेसिक एलिमेंट्री फायरमैन प्रशिक्षण या समकक्ष अहर्ता.

Rajasthan Fireman Bharti 2021 Post Details

सहायक अग्निशमन अधिकारी : – 29
फायरमैन : – 600

How to fill FormRajasthan Fireman Bharti 2021

  • Rajasthan Fireman Recruitment 2021 Online Application form के लिए अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करना होगा.
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को ओपन करना है.
  • इसके बाद Recruitment में राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2021 ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है.
  • जिन अभ्यर्थियों के पास एसएसओ आईडी नहीं है, उन्हें पहले अपनी एसएसओ आईडी बनाकर, फिर लॉगइन करना है.
  • इसके बाद आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • संपूर्ण आवेदन भरने के बाद अपनी श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

Interested Candidates Must Read the Full Notification Before Apply Online.

Rajasthan Fireman Bharti 2021 Selection Procedure

Rajasthan Fireman Recruitment 2021 के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021 में करवाया जाएगा. जबकि परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से लगभग 1 सप्ताह पूर्व अधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. राजस्थान फायरमैन भर्ती एग्जाम डेट 2021 की सूचना अलग से अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके दी जाएगी. राजस्थान सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन भर्ती का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. राजस्थान फायरमैन भर्ती 2021 में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.

Physical Standards for Rajasthan Fireman Bharti 2021

Candidate

Male Female ST Male

Height

165cm 152cm 160cm
Weight 50kg 47.50Kg

50kg

सीने का घेरा (सेमी.)

सामान्य 81 76
फैलाव 86

81

Some Important links

Apply OnlineClick Here
Download Notification Click Here
Join Our Telegram Page Click Here
Official Website Click Here

latest Runnuing Vaccancies


Disclaimer: The Examination Results / Marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website and for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect, or Inaccuracy of the Information on this Website.