• Post author:
  • Post category:latest Job

RAJASTHAN GK IMPORTANT QUESTION ANSWERS

1 सुमेल नामक स्थान जहाँ 1544 ई. में शेरशाह सूरी व राव मालदेव के बीच युद्ध हुआ वर्तमान में कहा स्थित है?

(1) पाली में

(2) नागौर में

(3) जोधपुर में

(4) बीकानेर में

2 अजमेर के निकट सेंदरिया नामक स्थान प्रसिद्ध है?

(1) लोक देवता तेजाजी के लिए

(2) ताम्बे के भण्डारों के लिए

(3) फड़ चित्रण के लिए

(4) लोक देवता पापूजी के लिए

3.  कर्नल जेम्स टॉडने दिवेर के युद्ध (अक्टूबर, 1582 ई.) को मेवाड़ का मैराथन कहा, वर्तमान में दिवेर कहाँ स्थित है ?

(1) भीलवाड़ा में

(2) उदयपुर में

(3) चित्तौड़गढ़ में

(4) राजसमंद में

4 संस्कृत के विख्यात कवि माघ का सम्बन्ध किस स्थान से था?

(1) बैराठ

(2) मंडोर

(3) मांडल

(4) भीनमाल

5 प्रसिद्ध चीनी यात्री व्हेनसांग ने किस पुरातात्विक स्थल का भ्रमण किया?

(1) रणकपुर

(2) बयाना

(3) बैराठ

(4) बिजोलिया

6 राणा सांगा की मृत्यु निम्न में से किस स्थान पर विष देकर हुई ?

(1) बड़ौली

(2) बयाना

(3) विजीलिया

(4) बसवा

7 मुगल उत्तराधिकार युद्ध (1659 ई. में ) के लिए निर्णायक युद्ध स्थल दौराई कहाँ स्थित है ?

 (1) चित्तौड़गढ़ में

(2) अलवर में

(3) अजमेर में

(4) जयपुर में

8 राजस्थान की किस सभ्यता को प्रसाधन सौन्दर्य-प्रेमी सभ्यता के नाम से जाना जाता है?

(1) आहड़

(2) कालीबंगा

(3) बैराठ

(4) पीलीबंगा

9. स्वीडन देश के पुरातत्विद हन्नारिद के निर्देशन में किस सभ्यता के उत्खनन हुआ ?.

(1) पीलीबंगा

(2) रैद्र

(3) नोह

(4) रंगमहल

10 नगर योजना, साफ सुधरे राजमार्ग व फर्श में लगी हुई अलंकृत ईंट तथा ढ़लाननुमा छतो के लिए प्रसिद्ध सभ्यता है-

(1) आहड़

(2) बैराठ

(3) कालीबंगा

(4) गणेश्वर

11 निम्न में से कालीबंगा सभ्यता के संदर्भ में कौनसा कधन गलत है?

(1) अग्नि – वेदिकाएं प्राप्त हुई है

(2) जुते हुए खेती के प्रमाण मिले है

(3) मृण मूर्तियाँ प्राप्त हुई है

(4) गोदीवाड़ा के अवशेष

12 कालीबंगा, पीलीबंगा और रंगमहल पुरातात्विक स्थल वर्तमान में किस जिले में स्थित है ?

(1) श्रीगंगानगर

(2) बीकानेर

(3) हनुमानगढ़

(4) सीकर

13. ताम्रवती नगरी के नाम से विख्यात पुरास्थल जिसे धूलकोट के नाम से भी जाना जाता है-

(1) बैराठ

(2) आहड़

(3) गणेश्वर

(4) बालाथल

14 अमलानंद घोष ने (1951-52 ई. सर्वप्रथम किस सभ्यता स्थल की खोज की

(1) बैराठ

(2) गणेश्वर

(3) कालीबंगा

(4) आहड़

15 कालीबंगा सभ्यता के संदर्भ में गलत कथन का चयन कीजिये

(1) कालीबंगा के लोग ग्रिड पेटर्न प्रणाली के आधार पर कृषि कार्य को अपनाते थे।

(2) कालीबंगा सभ्यता के लोग मृत शरीर को दफनाने पर कुण्डल  व दर्पण साथ रखते थे।

(3) यह सभ्यता ग्रामीण सभ्यता के रूप में विकसित हुई।

(4) कालीबंगा सभ्यता के लोग शल्य चिकित्सा पद्धति से परिचित थे |

16 राजस्थान की यह सभ्यता जिसे ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी कहा जाता है ?

(1) आहड़

(2) गणेश्वर

(3) नोह

(4) बैराठ

17 निम्नलिखित में से कौन एक पुरातत्वविद आहड़ सभ्यता से सम्बंधित नहीं है?

(1) रतनचंद्र अग्रवाल

(2) अक्षयकीर्ति व्यास

(3) कैलाशचंद्र दीक्षित

(4) एच. डी. साफलिया

18 पुरास्थल आहड़ को किस वंश ने अपनी राजधानी के रूप में अपनाया ?

(1) परमार वंश

(2) गुर्जर-प्रतिहार वंश

(3) चौहान वंश

(4) गुहिल वंश

19 गंदे पानी के निकास के लिए किस सभ्यता के लोग चक्रकूप को अपनाते थे ?

 

(1) कालीबंगा

(2) बाला

(3) आहड

(4) बैराठ

20 निम्न में से कौनसी सभ्यता बनास संस्कृति सभ्यता के नाम से जानी जाती है?

(1) बागौर

(2) बालाथल

(3) आहड़

(4) बैराठ

21 राज्य में सर्वप्रथम पशुपालन के प्रमाण किस स्थान से प्राप्त हुए

(1) बागौर

(2) बालाथल

(3) रैढ

(4) सुनारी

22 आहड़ सभ्यता के सन्दर्भ में गलत कथन है

(1) यहाँ से अनाज भरने के मृदभाड गोरे-कोठे मिले है।

(2) इस स्थल से यूनानी देवता अपोलो की आकृति प्राप्त हुई।

(3) इस सभ्यता से गांधार शैली के प्रमाण मिले है।

(4) आहड़ वासी उल्टी तपाई शैली को अपनाते थे।

23.  सही कथन है

(1) कालीबंगा व्यास नदी के किनारे विकसित हुई।

(2) बैराठ सभ्यता से समुन्द्रगुप्त का शिलालेख प्राप्त हुआ

(3) आहड़ सभ्यता के लोग मनके बनाने की कला से परिचित थे

(4) सुनारी सभ्यता चित्तौड़गढ़ में विकसित हुई

24. कौनसा स्थान ताम्रयुगीन नहीं है ?

(1) कुराड़ा(नागौर)

(2) जोधपुरा (जयपुर)

(3) गिलूण्ड (राजसमंद)

(4) गणेश्वर

25. ओकर कलर पात्र शैली के प्रमाण कहाँ से प्राप्त हुए ?

(1) कालीबंगा

(2) बैराठ

(3) आहड़

 (4) गणेश्वर

26 डीलक्स टाइप बर्तनो के लिए प्रसिद्ध स्थान

(1) गरदड़ा (बूंदी)

(2) ईसवाल (उदयपुर)

(3) ओझियाना (भीलवाड़ा)

(4) सौथी (बीकानेर)

27 निम्न में से किस स्थान को कालीबंगा प्रथम के नाम से जाना जाता है ?

(1) गरदड़ा

(2) ईसवाल

(3) ओझियाना

(4) सौंथी

28 किस स्थान से एक प्राचीन प्रथम अलंकृत गुफा प्राप्त हुई है ?

(1) गरदड़ा

(2) ओझियाना

(3) बांका गांव

(4) बालाथल

29 राज्य की वह सभ्यता जहाँ से 11 कमरों का एक बड़ा भवन दुर्ग जैसी आकृति में प्राप्त हुआ तथा उस स्थल को धोलीवीरा के नाम से भी जाना जाता है –

(1) रंगमहल

(2) पीलीबंगा

(3) बालाथल

(4) सुनारी

30 किस पुरास्थल को प्राचीन भारत का टाटा नगर कहते है

(1) नोह (भरतपुर)

(2) रैढ़ (टोंक)

(3) नगरी (चित्तौडगढ़)

(4) सुनारी (झुंझुनू )

31 निम्न में से गलत कथन है

(1) भारत की प्राचीनतम लोहा गलने की भटियाँ प्राप्त हुई – सुनारी (झुंझुनू ) व ईसवाल (उदयपुर) )

(2) चक्राकार कुऐ, शिवि जनपद के सिक्के प्राप्त हुए – नगरी (चित्तौडगढ)

(3) साबनिया,पूंगल, डाडाठोरा विकसित हुए – नागौर

(4) मछली पकड़ने के कांटे प्राप्त हुए – गणेश्वर (सीकर) व नोह (भरतपुर

32 लूणकरणसर झील कहाँ स्थित है?

(1) बीकानेर

(2) जोधपुर

(3) नागौर

(4) पानी

33 वेलि क्रिसन रुक्मणि री नामक ग्रन्थ किसने लिखा?

(1) मुहणोत नैणसी

(2) दुरसा आढा

(3) पृथ्वीराज राठौड़

(4) मुंशी देवी प्रसाद

34 किस शहर में एल. पी. टेस्सीटोरी का स्मारक स्थित है?

(1) बीकानेर

(2) जोधपुर

(3) नागौर

(4) पानी

35 किस दुर्ग के मुख्य द्वार पर जयमल फत्ता की मूर्तियों को रायसिंह ने लगवाया?

(1) जूनागढ़ दुर्ग

(2) मेहरानगढ़ दुर्ग

 (3) जालोर दर्ग

(4) भटनेर दुर्ग

36 बीकानेर के शासक गंगासिंह ने अपनी सैनिक टुकड़ी 'गंगा रिसाला 'को किस विद्रोह में भेजा?

(1) अमेरिका

(2) चीन

(3) म्यांमार

(4) बांग्लादेश

37 पाहोवा के शासक परमार्दिदेव के सेनानायक आल्हा उदल को किसने पराजित किया?

(1) अजयराज

(2) अणोराज

(3) विग्रहराज चतुर्थ

(4) पृथ्वीराज चौहान

38 लालगढ़ महल का वास्तुकार कौन था?

(1) निक्सन

(2) मंडन

(3) क्लीमेंट

(4) जैकफ

O-39 किस बीकानेर नरेश को औरंगजेब ने जांगलधर बादशाह कहा?

(1) रायसिंह

(2) कर्णसिंह

(3) अनूपसिंह

(4) लूणकरण

Q 40 माही भरतीव की उपाधि औरंगज़ेब ने किसे प्रदान की?

(1) रायसिंह

(2) कर्णसिंह

(3) अनूपसिंह

(4) लूणकरण

Q – 41 बीकानेर के किस शासक को सामाजिक कुप्रथाओ का अंत करने के लिए मत्वपूर्ण माना जाता है?

(1) रतनसिंह

(2) सूरत सिंह

(3) अनूपसिंह

(4) डूंगर सिंह

Q 42 ग्वालियर प्रशस्ति किस शासक द्वारा अरवो के दमन का उल्लेख करती है?

(1) वत्सराज

(2) मिहिरभोज

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) नागभट्ट द्वितीय

 43 अजमेर में हमें रानी सोमलेखा के सिक्के प्राप्त होते है, यह किसकी पत्नि थी?

(1) अजयराज चौहान

(2) वासुदेव चौहान

(3) गुबक प्रथम

(4) पृथ्वीराज चौहान

44. निम्नांकित में से कौन-सा कथन शाकम्भरी के चौहानों के विषय में असत्य है

(1) आरम्भ में वे प्रतिहारों के सामन्त थे ।

(2) गुवुक उनका प्रथम स्वतंत्र शासक माना जाता है।

(3) अजमेर नगर का संस्थापक अजयसिंह था।

(4) पृथ्वीराज तृतीय इस वंश के महानतम शासकों में से एक था।

45 गुर्जर प्रतिहार अपनी उत्पत्ति मानते थे?

(1) शिव से

 (2) राम से

(3) लक्ष्मण से

(4) ब्रह्मा से

46 ओसियाँ के कलात्मक मंदिरो का निर्माण कराया

(1) गुर्जर-प्रतिहारो ने

(2) राठौड़ो ने

(3) परमारो ने

(4) चौहानो ने

47 नागभट्ट द्वितीय किस वंश का शक्तिशाली व प्रतापी शासक था?

(1) चौहान

(2) परमार

(3) प्रतिहार

(2) सोलंकी (चालाक्य)

48 किस प्रतिहार शासक के शासनकाल में उद्योतन सूरी ने कुवलयमाला ग्रन्थ की रचना की?

(1) वत्सराज

(2) मिहिरभोज

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) नागभट्ट द्वितीय

49 किसके शासनकाल में त्रिपक्षीय संघर्ष (राष्ट्रकूट, पाल व प्रतिहार संघर्ष) प्रारम्भ हुआ?

(1) वत्सराज

(2) मिहिरभोज

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) नागभट्ट द्वितीय

50 अरब यात्री अलमसूदी ने किस प्रतिहार शासक के शासन काल में भ्रमण किया?

(1) वत्सराज

(2) महेन्द्रपाल

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) मिहिरभोज

51 सूफी संत हमीमउद्दीन की दरगाह व तारकीन की मस्जिद स्थित है?

(1) जोधपुर

(2) बीकानेर

(3) पाली

(4) नागौर

52 मुग़ल सम्राट ने 1564 ई में सही मारवाड़ के रेव चन्द्रसेन को अकबर की अधीनता स्वीकार करने के लिए भेजा ?

(1) नासिर हुसैन खां

(2) हुस्सैन कुली खां

(3) हुस्सैन कुतुब खां

(4) हुसैन महत्तर खां

53 मोटा राजा उदयसिंह ने अपनी पुत्री जगत गुसाई का विवाह किस मुग़ल सम्राट से किया?

(1) अकबर

(2) जहांगीर

(3) औरंगजेब

(4) शाहजहाँ

54 मारवाड़ के राठौड़ शासक किशनसिंह ने अजमेर के निकट किशनगढ़ में राठौड़ वंश की स्थापना की, किशनसिंह किस राठौड़ शासक का पुत्र था?

(1) मोटा राजा उदयसिंह

(2) जसवंतसिंह

(3) मालदेव

(4) गजसिंह

55 वह राठौड़ शासक जिसकी पत्नी ने उसे चांदी के पात्रों के स्थान पर लकड़ी के पात्रों पर भोजन कराया?

 (1) जसवंत सिंह प्रथम

(2) अमरसिंह राठौड़

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) अजीत सिंह

Q – 56 अमरसिंह राठौड़ किस राठौड़ शासक का पुत्र था?

(1) सूरसिंह

(2) गजसिंह

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) किशन सिंह

57 औरंगजेब ने किसकी मृत्यु पर यह कहा की "आज कुफ्र का दरवाजा टूट गया"?

(1) राजा जसवंत सिंह

(2) अमरसिंह राठौड़

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) अजीत सिंह

58 वीर दुर्गादास राठौड़ ने किस शासक को दिल्ली की जेल से बहार निकालने में अपनी मत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

(1) जसवंत सिंह प्रथम

(2) अमर सिंह राठौड़

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) अजीत सिंह

59 गलत कथन का चयन कीजिये

(1) नाथ सम्प्रदाय की पीठ महामंदिर मंडोर में स्थित है।

(2) जोधपुर के शासक मानसिंह नाथ सम्प्रदाय के अनुयायी थे।

(3) कवि बांकी दास जोधपुर के विजयसिंह के दरबारी कवि थे।

(4) राजपुताना का त्रिपक्षीय संघर्ष मानसिंह के शासन काल में हुआ।

60. 'त्याग भूमि' समाचार-पत्र के सम्पादक कौन थे

(1) रामनारायण चौधरी

(2) किशोरसिंह वर्मा

(3) हरिभाऊ उपाध्याय

(4) विजयसिंह पथिक

61. निम्नलिखित में से किसने तरूण राजस्थान एवं डेली हेराल्ड समाचारपत्रों के माध्यम से सीकर के किसानों की समस्याओं को प्रचारित किया –

(1) चौधरी हरलालसिंह

(2) चौधरी लादूराम

(3) हीरालाल शाखी

(4) रामनारायण चौधरी

62. समाचार पत्र जिसका प्रकाशन राजस्थान सेवा संघ ने अजमेर से किया :

(1) भूमिपूजन

(2) लोकवाणी

(3) नवीन राजस्थान

(4) प्रताप

63. 'नवीन राजस्थान' नामक समाचार पत्र बंद होने के पश्चात् पुनः किस नाम से प्रकाशित हुआ

(1) प्रताप

(2) राजस्थान केसरी

(3) तरूण राजस्थान

(4) राजस्थान

64. मोती बेगम, निम्न में से किस समाचार-पत्र से सम्बन्धित थे –

 (1) जगहित कारक

(2) राजपूत गजट

(3) राजस्थान समाचार

(4) खेरवाहे खलीक

65 'वैदिक यंत्रालय' प्रिंटिंग प्रेस कहां स्थापित की गई थी –

(1) उदयपुर

(2) अजमेर

(3) बीकानेर

(4) जयपुर

66. यश वैभव की चाह नहीं, परवाह नहीं जीवन न रहे, यदि इच्छा है तो यह है, जग में स्वेच्छाचार दमन न रहे।' आदर्श वाक्य था

(1) नवीन राजस्थान

 (2) राजस्थान केसरी

(3) नवजीवन

(4) तरूण राजस्थान

67 'अखण्ड भारत' समाचार पत्र का प्रकाशन किया

(1) जयनारायण व्यास

(2) अर्जुनलाल सेठी

(3) सागरमल गोपा

(4) आनंदमंगल सुराणा

68 देवीशंकर तिवारी ने निम्न में से कौनसा समाचार-पत्र जारी किया

(1) लोकमत

(2) प्रजासेवक

(3) लोकवाणी

(4) आगीवाण

69 अखण्ड समाचार पत्र- प्रकाशन बम्बई से किसने किया –

(1) जयनारायण व्यास

(2) जमनालाल बजाज

(3) समर्थदान

(4) भूपेन्द्र त्रिवेदी

70 उदयपुर में 'परोपकारिणी सभा' कब पंजीकृत की गयी –

(1) फरवरी, 1883

(2) फरवरी, 1881

(3) 10 अप्रैल, 1875

(4) अक्टूबर, 1883

71 सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) की स्थापना कौन से वर्ष हुई थी –

(1) 7 नवम्बर, 1957

(2) 7 अगस्त, 1961

(3) 7 नवम्बर, 1960

(4) 7 अगस्त, 1962

72 राजस्थान में बालिकाओं के लिए जय 'कन्या विद्यालय' (1923 ई.) किसने स्थापित किया –

(1) नयनूराम शर्मा

(2) दामोदर दास राठी

(3) जयनारायण व्यास

(4) ऋषिदत्त मेहता

73. कबीर पाठशाला व पुत्री पाठशाला का गठन हुआ

(1) जोधपुर

(2) नागौर

(3) चूरू

(4) बीकानेर

74 भीलवाड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी किस महिला ने महिला आश्रम संस्था (1944 ई.) की स्थापना की –

(1) अंजना देवी

(2) नारायणी देवी

(3) रतन देवी

(4) जानकी देवी

75 बनस्थली विद्यापीठ की स्थापना निम्न वर्ष में हुई –

(1) 1934

(2) 1935

(3) 1936

(4) 1937

76. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिये पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था

(1) कर्नल लोच

(2) लाई लैमडाऊन

(3) कैप्टन वाल्टर

(4) लार्ड मेयो

77 हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान कहां है –

(1) कोटा

(2) जोधपुर

(3) जयपुर

(4) बीकानेर

78. महाराणा मेवाड फाउन्डेशन पुरस्कारों की स्थापना कब की गई

(1) 1960 ई।

(2) 1965 ई।

(3) 1980 ई.

(2) 1970 ई।

79 “काश! यदि में लड़की होता तो मै अपनी तालीम के लिए वनस्थली ही आता।” यह कथन किसका है

(1) भैरों सिंह शेखावत

(2) प. जवाहर लाल नेहरू

(3) पंडित हीरालाल शाखी

(4) मोहनलाल सुखाडिया

80 'हरिमेखला' के रचयिता कौन थे

(1) माहुक

(2) जयानक

(3) श्यामलदास

(4) सदाशिव

81 'आनन्दविलास' के रचयिता कौन थे –

(1) महाराजा राजसिंह

(2) महाराजा जसवंतसिंह I

(3) सवाई जगतसिंह |

(4) राव मालदेव

82 किस मुगल शासक ने चित्तौड़ विजय के उपरान्त मेवाड़ में सिक्का एलची जारी किया

(1) बाबर

(2) अकबर

(3) जहांगीर

(4) शाहजहां

83 निम्नलिखित में से कौन सा अभिलेख चित्तौड़ के प्रारम्भिक इतिहास पर प्रकाश डालता है –

(1) अचलेश्वर का अभिलेख

 (2) मानमोरी का अभिलेख

(3) मूसली का वार

(4) बिजोलिया काब

84 'राजस्थानी रामायण' का रचनाकार किसे माना जाता है

(1) सहजोवाई

(2) समर्थनदास मनीषी

(3) समयसुन्दर

(4) सीताराम केसरिया

85 'म्यूटिनीज इन राजपूताना' नामक पुस्तक के लेखक कौन है

(1) आई. टी. प्रिचार्ड

(2) नाथूराम खड़गावत

(3) माइकल एडवर्ड

(4) जबरसिंह

86 बीकानेर के इतिहास लेखन में कौन सी 'ख्यात' अति लाभदायक है

(1) मुण्डीयर रय ख्यात

(2) बांकीदास री ख्यात

(3) दयालदास री ख्यात

(4) नैणसी री ख्यात

87 बीकानेर राज्य तथा मुगलों के बीच प्रथम संधि पर हस्ताक्षर करने वाले शासक थे

(1) राव बीका

(2) कल्याणमल

(3) राम सिंह

(4) अनूप सिंह

88 महाराणा कुम्भा के विषय में निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है

 (1) उन्होंने कुम्भलगढ़ का निर्माण कराया।

(2) वे संगीतप्रेमी थे।

(3) वे मेवाड़ के महान शासकों में से एक थे।

(4) वे स्वयं विद्वान न थे, किन्तु विद्वानों के आश्रयदाता थे।

1 सुमेल नामक स्थान जहाँ 1544 ई. में शेरशाह सूरी व राव मालदेव के बीच युद्ध हुआ वर्तमान में कहा स्थित है?

(1) पाली में

(2) नागौर में

(3) जोधपुर में

(4) बीकानेर में

2 अजमेर के निकट सेंदरिया नामक स्थान प्रसिद्ध है?

(1) लोक देवता तेजाजी के लिए

(2) ताम्बे के भण्डारों के लिए

(3) फड़ चित्रण के लिए

(4) लोक देवता पापूजी के लिए

3.  कर्नल जेम्स टॉडने दिवेर के युद्ध (अक्टूबर, 1582 ई.) को मेवाड़ का मैराथन कहा, वर्तमान में दिवेर कहाँ स्थित है ?

(1) भीलवाड़ा में

(2) उदयपुर में

(3) चित्तौड़गढ़ में

(4) राजसमंद में

4 संस्कृत के विख्यात कवि माघ का सम्बन्ध किस स्थान से था?

(1) बैराठ

(2) मंडोर

(3) मांडल

(4) भीनमाल

5 प्रसिद्ध चीनी यात्री व्हेनसांग ने किस पुरातात्विक स्थल का भ्रमण किया?

(1) रणकपुर

(2) बयाना

(3) बैराठ

(4) बिजोलिया

6 राणा सांगा की मृत्यु निम्न में से किस स्थान पर विष देकर हुई ?

(1) बड़ौली

(2) बयाना

(3) विजीलिया

(4) बसवा

7 मुगल उत्तराधिकार युद्ध (1659 ई. में ) के लिए निर्णायक युद्ध स्थल दौराई कहाँ स्थित है ?

 (1) चित्तौड़गढ़ में

(2) अलवर में

(3) अजमेर में

(4) जयपुर में

8 राजस्थान की किस सभ्यता को प्रसाधन सौन्दर्य-प्रेमी सभ्यता के नाम से जाना जाता है?

(1) आहड़

(2) कालीबंगा

(3) बैराठ

(4) पीलीबंगा

9. स्वीडन देश के पुरातत्विद हन्नारिद के निर्देशन में किस सभ्यता के उत्खनन हुआ ?.

(1) पीलीबंगा

(2) रैद्र

(3) नोह

(4) रंगमहल

10 नगर योजना, साफ सुधरे राजमार्ग व फर्श में लगी हुई अलंकृत ईंट तथा ढ़लाननुमा छतो के लिए प्रसिद्ध सभ्यता है-

(1) आहड़

(2) बैराठ

(3) कालीबंगा

(4) गणेश्वर

11 निम्न में से कालीबंगा सभ्यता के संदर्भ में कौनसा कधन गलत है?

(1) अग्नि – वेदिकाएं प्राप्त हुई है

(2) जुते हुए खेती के प्रमाण मिले है

(3) मृण मूर्तियाँ प्राप्त हुई है

(4) गोदीवाड़ा के अवशेष

12 कालीबंगा, पीलीबंगा और रंगमहल पुरातात्विक स्थल वर्तमान में किस जिले में स्थित है ?

(1) श्रीगंगानगर

(2) बीकानेर

(3) हनुमानगढ़

(4) सीकर

13. ताम्रवती नगरी के नाम से विख्यात पुरास्थल जिसे धूलकोट के नाम से भी जाना जाता है-

(1) बैराठ

(2) आहड़

(3) गणेश्वर

(4) बालाथल

14 अमलानंद घोष ने (1951-52 ई. सर्वप्रथम किस सभ्यता स्थल की खोज की

(1) बैराठ

(2) गणेश्वर

(3) कालीबंगा

(4) आहड़

15 कालीबंगा सभ्यता के संदर्भ में गलत कथन का चयन कीजिये

(1) कालीबंगा के लोग ग्रिड पेटर्न प्रणाली के आधार पर कृषि कार्य को अपनाते थे।

(2) कालीबंगा सभ्यता के लोग मृत शरीर को दफनाने पर कुण्डल  व दर्पण साथ रखते थे।

(3) यह सभ्यता ग्रामीण सभ्यता के रूप में विकसित हुई।

(4) कालीबंगा सभ्यता के लोग शल्य चिकित्सा पद्धति से परिचित थे |

16 राजस्थान की यह सभ्यता जिसे ताम्रयुगीन सभ्यता की जननी कहा जाता है ?

(1) आहड़

(2) गणेश्वर

(3) नोह

(4) बैराठ

17 निम्नलिखित में से कौन एक पुरातत्वविद आहड़ सभ्यता से सम्बंधित नहीं है?

(1) रतनचंद्र अग्रवाल

(2) अक्षयकीर्ति व्यास

(3) कैलाशचंद्र दीक्षित

(4) एच. डी. साफलिया

18 पुरास्थल आहड़ को किस वंश ने अपनी राजधानी के रूप में अपनाया ?

(1) परमार वंश

(2) गुर्जर-प्रतिहार वंश

(3) चौहान वंश

(4) गुहिल वंश

19 गंदे पानी के निकास के लिए किस सभ्यता के लोग चक्रकूप को अपनाते थे ?

 

(1) कालीबंगा

(2) बाला

(3) आहड

(4) बैराठ

20 निम्न में से कौनसी सभ्यता बनास संस्कृति सभ्यता के नाम से जानी जाती है?

(1) बागौर

(2) बालाथल

(3) आहड़

(4) बैराठ

21 राज्य में सर्वप्रथम पशुपालन के प्रमाण किस स्थान से प्राप्त हुए

(1) बागौर

(2) बालाथल

(3) रैढ

(4) सुनारी

22 आहड़ सभ्यता के सन्दर्भ में गलत कथन है

(1) यहाँ से अनाज भरने के मृदभाड गोरे-कोठे मिले है।

(2) इस स्थल से यूनानी देवता अपोलो की आकृति प्राप्त हुई।

(3) इस सभ्यता से गांधार शैली के प्रमाण मिले है।

(4) आहड़ वासी उल्टी तपाई शैली को अपनाते थे।

23.  सही कथन है

(1) कालीबंगा व्यास नदी के किनारे विकसित हुई।

(2) बैराठ सभ्यता से समुन्द्रगुप्त का शिलालेख प्राप्त हुआ

(3) आहड़ सभ्यता के लोग मनके बनाने की कला से परिचित थे

(4) सुनारी सभ्यता चित्तौड़गढ़ में विकसित हुई

24. कौनसा स्थान ताम्रयुगीन नहीं है ?

(1) कुराड़ा(नागौर)

(2) जोधपुरा (जयपुर)

(3) गिलूण्ड (राजसमंद)

(4) गणेश्वर

25. ओकर कलर पात्र शैली के प्रमाण कहाँ से प्राप्त हुए ?

(1) कालीबंगा

(2) बैराठ

(3) आहड़

 (4) गणेश्वर

26 डीलक्स टाइप बर्तनो के लिए प्रसिद्ध स्थान

(1) गरदड़ा (बूंदी)

(2) ईसवाल (उदयपुर)

(3) ओझियाना (भीलवाड़ा)

(4) सौथी (बीकानेर)

27 निम्न में से किस स्थान को कालीबंगा प्रथम के नाम से जाना जाता है ?

(1) गरदड़ा

(2) ईसवाल

(3) ओझियाना

(4) सौंथी

28 किस स्थान से एक प्राचीन प्रथम अलंकृत गुफा प्राप्त हुई है ?

(1) गरदड़ा

(2) ओझियाना

(3) बांका गांव

(4) बालाथल

29 राज्य की वह सभ्यता जहाँ से 11 कमरों का एक बड़ा भवन दुर्ग जैसी आकृति में प्राप्त हुआ तथा उस स्थल को धोलीवीरा के नाम से भी जाना जाता है –

(1) रंगमहल

(2) पीलीबंगा

(3) बालाथल

(4) सुनारी

30 किस पुरास्थल को प्राचीन भारत का टाटा नगर कहते है

(1) नोह (भरतपुर)

(2) रैढ़ (टोंक)

(3) नगरी (चित्तौडगढ़)

(4) सुनारी (झुंझुनू )

31 निम्न में से गलत कथन है

(1) भारत की प्राचीनतम लोहा गलने की भटियाँ प्राप्त हुई – सुनारी (झुंझुनू ) व ईसवाल (उदयपुर) )

(2) चक्राकार कुऐ, शिवि जनपद के सिक्के प्राप्त हुए – नगरी (चित्तौडगढ)

(3) साबनिया,पूंगल, डाडाठोरा विकसित हुए – नागौर

(4) मछली पकड़ने के कांटे प्राप्त हुए – गणेश्वर (सीकर) व नोह (भरतपुर

32 लूणकरणसर झील कहाँ स्थित है?

(1) बीकानेर

(2) जोधपुर

(3) नागौर

(4) पानी

33 वेलि क्रिसन रुक्मणि री नामक ग्रन्थ किसने लिखा?

(1) मुहणोत नैणसी

(2) दुरसा आढा

(3) पृथ्वीराज राठौड़

(4) मुंशी देवी प्रसाद

34 किस शहर में एल. पी. टेस्सीटोरी का स्मारक स्थित है?

(1) बीकानेर

(2) जोधपुर

(3) नागौर

(4) पानी

35 किस दुर्ग के मुख्य द्वार पर जयमल फत्ता की मूर्तियों को रायसिंह ने लगवाया?

(1) जूनागढ़ दुर्ग

(2) मेहरानगढ़ दुर्ग

 (3) जालोर दर्ग

(4) भटनेर दुर्ग

36 बीकानेर के शासक गंगासिंह ने अपनी सैनिक टुकड़ी 'गंगा रिसाला 'को किस विद्रोह में भेजा?

(1) अमेरिका

(2) चीन

(3) म्यांमार

(4) बांग्लादेश

37 पाहोवा के शासक परमार्दिदेव के सेनानायक आल्हा उदल को किसने पराजित किया?

(1) अजयराज

(2) अणोराज

(3) विग्रहराज चतुर्थ

(4) पृथ्वीराज चौहान

38 लालगढ़ महल का वास्तुकार कौन था?

(1) निक्सन

(2) मंडन

(3) क्लीमेंट

(4) जैकफ

O-39 किस बीकानेर नरेश को औरंगजेब ने जांगलधर बादशाह कहा?

(1) रायसिंह

(2) कर्णसिंह

(3) अनूपसिंह

(4) लूणकरण

Q 40 माही भरतीव की उपाधि औरंगज़ेब ने किसे प्रदान की?

(1) रायसिंह

(2) कर्णसिंह

(3) अनूपसिंह

(4) लूणकरण

Q – 41 बीकानेर के किस शासक को सामाजिक कुप्रथाओ का अंत करने के लिए मत्वपूर्ण माना जाता है?

(1) रतनसिंह

(2) सूरत सिंह

(3) अनूपसिंह

(4) डूंगर सिंह

Q 42 ग्वालियर प्रशस्ति किस शासक द्वारा अरवो के दमन का उल्लेख करती है?

(1) वत्सराज

(2) मिहिरभोज

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) नागभट्ट द्वितीय

 43 अजमेर में हमें रानी सोमलेखा के सिक्के प्राप्त होते है, यह किसकी पत्नि थी?

(1) अजयराज चौहान

(2) वासुदेव चौहान

(3) गुबक प्रथम

(4) पृथ्वीराज चौहान

44. निम्नांकित में से कौन-सा कथन शाकम्भरी के चौहानों के विषय में असत्य है

(1) आरम्भ में वे प्रतिहारों के सामन्त थे ।

(2) गुवुक उनका प्रथम स्वतंत्र शासक माना जाता है।

(3) अजमेर नगर का संस्थापक अजयसिंह था।

(4) पृथ्वीराज तृतीय इस वंश के महानतम शासकों में से एक था।

45 गुर्जर प्रतिहार अपनी उत्पत्ति मानते थे?

(1) शिव से

 (2) राम से

(3) लक्ष्मण से

(4) ब्रह्मा से

46 ओसियाँ के कलात्मक मंदिरो का निर्माण कराया

(1) गुर्जर-प्रतिहारो ने

(2) राठौड़ो ने

(3) परमारो ने

(4) चौहानो ने

47 नागभट्ट द्वितीय किस वंश का शक्तिशाली व प्रतापी शासक था?

(1) चौहान

(2) परमार

(3) प्रतिहार

(2) सोलंकी (चालाक्य)

48 किस प्रतिहार शासक के शासनकाल में उद्योतन सूरी ने कुवलयमाला ग्रन्थ की रचना की?

(1) वत्सराज

(2) मिहिरभोज

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) नागभट्ट द्वितीय

49 किसके शासनकाल में त्रिपक्षीय संघर्ष (राष्ट्रकूट, पाल व प्रतिहार संघर्ष) प्रारम्भ हुआ?

(1) वत्सराज

(2) मिहिरभोज

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) नागभट्ट द्वितीय

50 अरब यात्री अलमसूदी ने किस प्रतिहार शासक के शासन काल में भ्रमण किया?

(1) वत्सराज

(2) महेन्द्रपाल

(3) नागभट्ट प्रथम

(4) मिहिरभोज

51 सूफी संत हमीमउद्दीन की दरगाह व तारकीन की मस्जिद स्थित है?

(1) जोधपुर

(2) बीकानेर

(3) पाली

(4) नागौर

52 मुग़ल सम्राट ने 1564 ई में सही मारवाड़ के रेव चन्द्रसेन को अकबर की अधीनता स्वीकार करने के लिए भेजा ?

(1) नासिर हुसैन खां

(2) हुस्सैन कुली खां

(3) हुस्सैन कुतुब खां

(4) हुसैन महत्तर खां

53 मोटा राजा उदयसिंह ने अपनी पुत्री जगत गुसाई का विवाह किस मुग़ल सम्राट से किया?

(1) अकबर

(2) जहांगीर

(3) औरंगजेब

(4) शाहजहाँ

54 मारवाड़ के राठौड़ शासक किशनसिंह ने अजमेर के निकट किशनगढ़ में राठौड़ वंश की स्थापना की, किशनसिंह किस राठौड़ शासक का पुत्र था?

(1) मोटा राजा उदयसिंह

(2) जसवंतसिंह

(3) मालदेव

(4) गजसिंह

55 वह राठौड़ शासक जिसकी पत्नी ने उसे चांदी के पात्रों के स्थान पर लकड़ी के पात्रों पर भोजन कराया?

 (1) जसवंत सिंह प्रथम

(2) अमरसिंह राठौड़

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) अजीत सिंह

Q – 56 अमरसिंह राठौड़ किस राठौड़ शासक का पुत्र था?

(1) सूरसिंह

(2) गजसिंह

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) किशन सिंह

57 औरंगजेब ने किसकी मृत्यु पर यह कहा की "आज कुफ्र का दरवाजा टूट गया"?

(1) राजा जसवंत सिंह

(2) अमरसिंह राठौड़

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) अजीत सिंह

58 वीर दुर्गादास राठौड़ ने किस शासक को दिल्ली की जेल से बहार निकालने में अपनी मत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?

(1) जसवंत सिंह प्रथम

(2) अमर सिंह राठौड़

(3) मोटा राजा उदयसिंह

(4) अजीत सिंह

59 गलत कथन का चयन कीजिये

(1) नाथ सम्प्रदाय की पीठ महामंदिर मंडोर में स्थित है।

(2) जोधपुर के शासक मानसिंह नाथ सम्प्रदाय के अनुयायी थे।

(3) कवि बांकी दास जोधपुर के विजयसिंह के दरबारी कवि थे।

(4) राजपुताना का त्रिपक्षीय संघर्ष मानसिंह के शासन काल में हुआ।

60. 'त्याग भूमि' समाचार-पत्र के सम्पादक कौन थे

(1) रामनारायण चौधरी

(2) किशोरसिंह वर्मा

(3) हरिभाऊ उपाध्याय

(4) विजयसिंह पथिक

61. निम्नलिखित में से किसने तरूण राजस्थान एवं डेली हेराल्ड समाचारपत्रों के माध्यम से सीकर के किसानों की समस्याओं को प्रचारित किया –

(1) चौधरी हरलालसिंह

(2) चौधरी लादूराम

(3) हीरालाल शाखी

(4) रामनारायण चौधरी

62. समाचार पत्र जिसका प्रकाशन राजस्थान सेवा संघ ने अजमेर से किया :

(1) भूमिपूजन

(2) लोकवाणी

(3) नवीन राजस्थान

(4) प्रताप

63. 'नवीन राजस्थान' नामक समाचार पत्र बंद होने के पश्चात् पुनः किस नाम से प्रकाशित हुआ

(1) प्रताप

(2) राजस्थान केसरी

(3) तरूण राजस्थान

(4) राजस्थान

64. मोती बेगम, निम्न में से किस समाचार-पत्र से सम्बन्धित थे –

 (1) जगहित कारक

(2) राजपूत गजट

(3) राजस्थान समाचार

(4) खेरवाहे खलीक

65 'वैदिक यंत्रालय' प्रिंटिंग प्रेस कहां स्थापित की गई थी –

(1) उदयपुर

(2) अजमेर

(3) बीकानेर

(4) जयपुर

66. यश वैभव की चाह नहीं, परवाह नहीं जीवन न रहे, यदि इच्छा है तो यह है, जग में स्वेच्छाचार दमन न रहे।' आदर्श वाक्य था

(1) नवीन राजस्थान

 (2) राजस्थान केसरी

(3) नवजीवन

(4) तरूण राजस्थान

67 'अखण्ड भारत' समाचार पत्र का प्रकाशन किया

(1) जयनारायण व्यास

(2) अर्जुनलाल सेठी

(3) सागरमल गोपा

(4) आनंदमंगल सुराणा

68 देवीशंकर तिवारी ने निम्न में से कौनसा समाचार-पत्र जारी किया

(1) लोकमत

(2) प्रजासेवक

(3) लोकवाणी

(4) आगीवाण

69 अखण्ड समाचार पत्र- प्रकाशन बम्बई से किसने किया –

(1) जयनारायण व्यास

(2) जमनालाल बजाज

(3) समर्थदान

(4) भूपेन्द्र त्रिवेदी

70 उदयपुर में 'परोपकारिणी सभा' कब पंजीकृत की गयी –

(1) फरवरी, 1883

(2) फरवरी, 1881

(3) 10 अप्रैल, 1875

(4) अक्टूबर, 1883

71 सैनिक स्कूल, चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) की स्थापना कौन से वर्ष हुई थी –

(1) 7 नवम्बर, 1957

(2) 7 अगस्त, 1961

(3) 7 नवम्बर, 1960

(4) 7 अगस्त, 1962

72 राजस्थान में बालिकाओं के लिए जय 'कन्या विद्यालय' (1923 ई.) किसने स्थापित किया –

(1) नयनूराम शर्मा

(2) दामोदर दास राठी

(3) जयनारायण व्यास

(4) ऋषिदत्त मेहता

73. कबीर पाठशाला व पुत्री पाठशाला का गठन हुआ

(1) जोधपुर

(2) नागौर

(3) चूरू

(4) बीकानेर

74 भीलवाड़ा में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी किस महिला ने महिला आश्रम संस्था (1944 ई.) की स्थापना की –

(1) अंजना देवी

(2) नारायणी देवी

(3) रतन देवी

(4) जानकी देवी

75 बनस्थली विद्यापीठ की स्थापना निम्न वर्ष में हुई –

(1) 1934

(2) 1935

(3) 1936

(4) 1937

76. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिये पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था

(1) कर्नल लोच

(2) लाई लैमडाऊन

(3) कैप्टन वाल्टर

(4) लार्ड मेयो

77 हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान कहां है –

(1) कोटा

(2) जोधपुर

(3) जयपुर

(4) बीकानेर

78. महाराणा मेवाड फाउन्डेशन पुरस्कारों की स्थापना कब की गई

(1) 1960 ई।

(2) 1965 ई।

(3) 1980 ई.

(2) 1970 ई।

79 “काश! यदि में लड़की होता तो मै अपनी तालीम के लिए वनस्थली ही आता।” यह कथन किसका है

(1) भैरों सिंह शेखावत

(2) प. जवाहर लाल नेहरू

(3) पंडित हीरालाल शाखी

(4) मोहनलाल सुखाडिया

80 'हरिमेखला' के रचयिता कौन थे

(1) माहुक

(2) जयानक

(3) श्यामलदास

(4) सदाशिव

81 'आनन्दविलास' के रचयिता कौन थे –

(1) महाराजा राजसिंह

(2) महाराजा जसवंतसिंह I

(3) सवाई जगतसिंह |

(4) राव मालदेव

82 किस मुगल शासक ने चित्तौड़ विजय के उपरान्त मेवाड़ में सिक्का एलची जारी किया

(1) बाबर

(2) अकबर

(3) जहांगीर

(4) शाहजहां

83 निम्नलिखित में से कौन सा अभिलेख चित्तौड़ के प्रारम्भिक इतिहास पर प्रकाश डालता है –

(1) अचलेश्वर का अभिलेख

 (2) मानमोरी का अभिलेख

(3) मूसली का वार

(4) बिजोलिया काब

84 'राजस्थानी रामायण' का रचनाकार किसे माना जाता है

(1) सहजोवाई

(2) समर्थनदास मनीषी

(3) समयसुन्दर

(4) सीताराम केसरिया

85 'म्यूटिनीज इन राजपूताना' नामक पुस्तक के लेखक कौन है

(1) आई. टी. प्रिचार्ड

(2) नाथूराम खड़गावत

(3) माइकल एडवर्ड

(4) जबरसिंह

86 बीकानेर के इतिहास लेखन में कौन सी 'ख्यात' अति लाभदायक है

(1) मुण्डीयर रय ख्यात

(2) बांकीदास री ख्यात

(3) दयालदास री ख्यात

(4) नैणसी री ख्यात

87 बीकानेर राज्य तथा मुगलों के बीच प्रथम संधि पर हस्ताक्षर करने वाले शासक थे

(1) राव बीका

(2) कल्याणमल

(3) राम सिंह

(4) अनूप सिंह

88 महाराणा कुम्भा के विषय में निम्नांकित में से कौन-सा कथन असत्य है

 (1) उन्होंने कुम्भलगढ़ का निर्माण कराया।

(2) वे संगीतप्रेमी थे।

(3) वे मेवाड़ के महान शासकों में से एक थे।

(4) वे स्वयं विद्वान न थे, किन्तु विद्वानों के आश्रयदाता थे।

89 निम्नलिखित में मारवाड़ के किस राठौड़ शासक ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी

(1) राव गंगा

(2) मालदेव

(3) जसवंत सिंह

(4) राव चन्द्रसेन

90. 1803 में अंग्रेजों के साथ संधि करने वाले अलवर राज्य के शासक का नाम बताइये –

(1) प्रतापसिंह

(2) बख्तावरसिंह

(3) रणजीतसिंह

(4) जयसिंह

91 बीकानेर का पहला कौन सा राजा था जिसने अकबर की अधीनता स्वीकार की

(1) लूणकरण

(2) रायसिंह

(3) राव बीका

(4) कल्याणमल

92 महाराणा कुम्भा के शासनकाल में चित्तौड़ का वास्तुकार कौन था

(1) मण्डन

(2) विद्याधर

(3) दीपक

(4) निहालचन्द

93 गुर्जर प्रतिहार वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी मण्डोर से मेड़ता स्थानान्तरित की थी

(1) कक्कुक

 (2) रज्जल

(3) नागभट्ट

(4) बाउक

94 सामूगढ़ के युद्ध में दारा की पराजय का समाचार मिलते ही किस राजपूत शासक ने औरंगजेब की अधीनता स्वीकार की –

(1) महाराणा राजसिंह

(2) महाराजा जसवंतसिंह

(3) राव रतन राठौड़

(4) मिर्जा राजा जयसिंह

95 महमूद खिलजी ने विजय के पश्चात किस दुर्ग का नाम मुस्तफाबाद रखा था

(1) गांगरोण दुर्ग

(2) आमेर दुर्ग

(3) जयगढ़ दुर्ग

(4) नहारगढ़ दुर्ग

96 चम्पारण की संधि किसके मध्य हुई

(1) महाराणा कुम्भा और रणमल के मध्य

(2) मालवा और गुजरात के सुल्तानों के मध्य

(3) महाराणा कुम्भा और मालवा के सुल्तान के मध्य

(4) राणा सांगा और बाबर के मध्य

97 ब्रिटिश साम्राज्य के किस सदस्य के स्वागत में, जयपुर शहर को 1876 ई. में गुलाबी रंग से रंगवाया गया था

(1) किंग एडवर्ड-5

(2) प्रिन्स अलबर्ट

(3) महारानी एलिजाबेथ

(4) प्रिन्स राबर्ट

98 गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया.

(1) प्रभाकरवर्धन

(2) राज्यवर्धन

(3) हर्षवर्द्धन

(4) शशांक

99 दिवेर के युद्ध (अक्टूबर, 1582) के पश्चात् महाराणा प्रताप की नयी राजधानी थी

(1) गोगुन्दा

(2) कुम्भलगढ़

(3) उदयपुर

(4) चावण्ड

100. 1585-86 में केवल जिस राजपूत शासक को 5000 का मनसब प्राप्त हुआ था, वह था –

(1) राजा भगवंत दास

(2) राजा रायसिंह बीकानेर

(3) राजा मानसिंह

(4) राजा सुरजन हाड़ा

IQRA WITH TAJ SIR                                                                         

89 निम्नलिखित में मारवाड़ के किस राठौड़ शासक ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी

(1) राव गंगा

(2) मालदेव

(3) जसवंत सिंह

(4) राव चन्द्रसेन

90. 1803 में अंग्रेजों के साथ संधि करने वाले अलवर राज्य के शासक का नाम बताइये –

(1) प्रतापसिंह

(2) बख्तावरसिंह

(3) रणजीतसिंह

(4) जयसिंह

91 बीकानेर का पहला कौन सा राजा था जिसने अकबर की अधीनता स्वीकार की

(1) लूणकरण

(2) रायसिंह

(3) राव बीका

(4) कल्याणमल

92 महाराणा कुम्भा के शासनकाल में चित्तौड़ का वास्तुकार कौन था

(1) मण्डन

(2) विद्याधर

(3) दीपक

(4) निहालचन्द

93 गुर्जर प्रतिहार वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी मण्डोर से मेड़ता स्थानान्तरित की थी

(1) कक्कुक

 (2) रज्जल

(3) नागभट्ट

(4) बाउक

94 सामूगढ़ के युद्ध में दारा की पराजय का समाचार मिलते ही किस राजपूत शासक ने औरंगजेब की अधीनता स्वीकार की –

(1) महाराणा राजसिंह

(2) महाराजा जसवंतसिंह

(3) राव रतन राठौड़

(4) मिर्जा राजा जयसिंह

95 महमूद खिलजी ने विजय के पश्चात किस दुर्ग का नाम मुस्तफाबाद रखा था

(1) गांगरोण दुर्ग

(2) आमेर दुर्ग

(3) जयगढ़ दुर्ग

(4) नहारगढ़ दुर्ग

96 चम्पारण की संधि किसके मध्य हुई

(1) महाराणा कुम्भा और रणमल के मध्य

(2) मालवा और गुजरात के सुल्तानों के मध्य

(3) महाराणा कुम्भा और मालवा के सुल्तान के मध्य

(4) राणा सांगा और बाबर के मध्य

97 ब्रिटिश साम्राज्य के किस सदस्य के स्वागत में, जयपुर शहर को 1876 ई. में गुलाबी रंग से रंगवाया गया था

(1) किंग एडवर्ड-5

(2) प्रिन्स अलबर्ट

(3) महारानी एलिजाबेथ

(4) प्रिन्स राबर्ट

98 गुर्जरों को किस शासक ने पराजित किया.

(1) प्रभाकरवर्धन

(2) राज्यवर्धन

(3) हर्षवर्द्धन

(4) शशांक

99 दिवेर के युद्ध (अक्टूबर, 1582) के पश्चात् महाराणा प्रताप की नयी राजधानी थी

(1) गोगुन्दा

(2) कुम्भलगढ़

(3) उदयपुर

(4) चावण्ड

100. 1585-86 में केवल जिस राजपूत शासक को 5000 का मनसब प्राप्त हुआ था, वह था –

(1) राजा भगवंत दास

(2) राजा रायसिंह बीकानेर

(3) राजा मानसिंह

(4) राजा सुरजन हाड़ा

IQRA WITH TAJ SIR                                                                         

RAJASTHAN GK IMPORTANT QUESTION ANSWERS
RAJASTHAN GK IMPORTANT QUESTION ANSWERS

RAJASTHAN GK IMPORTANT QUESTION ANSWERS PDF LINK

DOWNLOAD PDF FILE