You are currently viewing Rajasthan GK in hindi PDF District wise-Pali
Rajasthan GK in Hindi-Pali


Logo





Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Pali GK 

Rajasthan GK in Hindi-Pali




Trending Books for Competitive Exams – प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सबसे ज्यादा ली जाने वाली बुक्स

Rajasthan GK in Hindi

Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Pali GK 

                                                                                                     

Rajasthan GK

Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Pali GK 

  • राजस्थान शब्द का अर्थ है: ‘राजाओं का स्थान’ क्योंकि ये राजपूत राजाओ से रक्षित भूमि थी इस कारण इसे राजस्थान कहा गया था। 
  • राजस्थान भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है।
  • इसके पश्चिम में पाकिस्तान, दक्षिण-पश्चिम में गुजरात, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेश, उत्तर में पंजाब (भारत), उत्तर-पूर्व में उत्तरप्रदेश और हरियाणा है।
  • राज्य का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग कि॰मी॰ (132139 वर्ग मील) है।
  • 2011 की गणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11% हैं।
  • जयपुर राज्य की राजधानी है।
  • 18 मार्च 1948 को शुरू हुई राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया कुल सात चरणों में एक नवंबर 1956 को पूरी हुई। इसमें भारत सरकार के तत्कालीन देशी रियासत और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और उनके सचिव वी॰ पी॰ मेनन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इनकी सूझबूझ से ही राजस्थान के वर्तमान स्वरुप का निर्माण हो सका। 
  • भौगोलिक विशेषताओं में पश्चिम में थार मरुस्थल और घग्गर नदी का अंतिम छोर है।
  • विश्व की पुरातन श्रेणियों में प्रमुख अरावली श्रेणी राजस्थान की एक मात्र पर्वत श्रेणी है, जो कि पर्यटन का केन्द्र है, माउंट आबू और विश्वविख्यात दिलवाड़ा मंदिर सम्मिलित करती है।
  • पूर्वी राजस्थान में दो बाघ अभयारण्य, विश्व प्रसिद्ध रणथम्भौर एवं सरिस्का हैं और भरतपुर के समीप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान है, जो सुदूर साइबेरिया से आने वाले सारसों और बड़ी संख्या में स्थानीय प्रजाति के अनेकानेक पक्षियों के संरक्षित-आवास के रूप में विकसित किया गया है।
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा (1985) पाने वाला एकमात्र अभ्यारण्य।
Rajasthan GK Map
Rajasthan Map

 

Rajasthan GK in Hindi District – Pali

पाली- जिला



प्रशासनीक इकाई


तहसील –  10 पंचायत समिति – 10  संभाग –जोधपुर

  • पाली राजस्थान का एक जिला है , जो राजस्थान के सर्वाधिक जिलों , 8 जिलों को छुता है ।
  • इसका पुराना नाम पालिका था । पाली मुख्य रूप से पालीवाल ब्राह्मणों द्वारा बसाया गया नगर है , जिसे उन्हें मुगलों के आंतक के कारण छोड़ना पड़ा । 

Pali-District-Map

महत्वपूर्ण  स्थल – 


  • पाली एक अन्तर्वर्ती जिला है जिसकी सीमा किसी भी अन्य राज्य या देश से नहीं लगती ।
  • गोड़वाड़ी ( मारवाड़ी की उपबोली ) , जालौर व पाली में बोली जाती है ।
  • इतिहास के प्रसिद्ध दानी भामाशाह की जन्म स्थली ।
  • जवाई नदी – पाली जिले के बाली तहसील के गोरियां गांव से निकलती है ।
  • जवाई बांध – मारवाड़ के अमृत सरोवर के नाम से जाना जाता है । यह पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है ।
  • बान्डी हेमावास पाली से निकलती है , पाली और जोधपुर में बहती हुई पाली के लाखर गांव में लूनी में मिल जाती है ।
  • सुकडी -1 पाली के देसुरी से निकलती है
  • मिठड़ी नदी पाली से निकलती है ।
  • चौपड़ा झील पाली में है । यह मिठे पानी की झील है ।
  • कुंभलगढ़ अभ्यारण्य- उदयपुर – पाली – राजसमंद , इस अभ्यारण्य में भेड़ीयों का संरक्षण किया जाता है ।
  • मुंछला महावीर जी का मंदिर – कुंभलगढ़ अभ्यारण्य में स्थित है ।
  • रणकपुर – रणकपुर के जैन मंदिर 1444 विशाल खम्भों जिनकी बनावट एक दुसरे से भिन्न है , के कारण प्रसिद्ध हैं । इन निर्माण महाराणा कुम्भा के शासन काल में मंत्री धारणशाह ने करवाया था । इनका शिल्पी देपा था ।
  • परशुराम गुफा – अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित गुफा जहां भगवान परशुराम ने तपस्या की थी ।
  • निम्बों का नाथ – पांडवों की माता कुंती ने यहां शिव की अराधना की थी ।
  • सोमनाथ मंदिर – सोमनाथ मंदिर भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर है जिसका निर्माण गुजरात के राजा कुमारपाल सोलंकी ने करवाया था ।
  • ओम बन्ना – यह पाली से 20 कि.मी. दूर पाली – जोधपुर मार्ग पर स्थित मंदिर जहां मोटरसाइकिल की पूजा होती है ।
  • गुजरात अंबुजा सीमेन्ट पाली में है ।
  • महाराजा उम्मेद मिल्स लिमिटेड ( निजी सुती मिल ) – पाली ।
  • गोड़वाडा सर्किट ( पर्यटन विकास ) – पाली , सिरोही , जालौर ।

Rajasthan GK in Hindi – Rajasthan GK pdf – Rajasthan GK Notes in Hindi- Rajasthan District Pali GK

Content Protection by DMCA.com

Rajasthan GK – Pali PDF Download




<– Previous Rajasthan GK Notes in Hindi- Ajmer

Next Rajasthan GK Notes in Hindi- Jalor–>