You are currently viewing Rajasthan GK Test Series Test – 10 Answer Key
Rajasthan GK Test Series Test - 10 Answer Key

Rajasthan GK Test Series Test – 10 Answer Key

1. राजस्थान की प्राचीन रियासत के संदर्भ में काँसा पारोसा क्या था?

(a) सिंचाई की एक किस्म

(b) भूमि का एक प्रकार

(c) एक प्रकार की लाग (कर)

(d) इनमें से कोई नहीं

2. राजस्थान के इतिहास में पट्टा रेख से क्या अभिप्राय है?

(a) बेगार

(b) सैन्य कर

(c) आयात-निर्यात कर

(d) आकलित राजस्व

3. राजवी, सरदार, मुत्सदी और गनायत किस राज्य में सामन्तों की श्रेणियाँ थी ?

(a) मारवाड़

 (b) हाडौती

(c) जयपुर

(d) मेवाड़

4. डाबी और जीवणी सामन्तों की श्रेणी राजस्थान में कहाँ प्रचलित थी?

(a) कोटा

(b) उदयपुर

(c) मारवाड़

 (d) जैसलमेर

5. इजलास खास की स्थापना किसने की थी?

(a) महाराजा बन्नेसिंह

(b) महाराणा सज्जनसिंह

(c) महाराजा अजीतसिंह

(d) राणा भगवंतसिंह

 6. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में नैमित्तिक पदनाम को प्रयोग किया जाता था-

(a) राजकीय ज्योतिष के लिए प्रमुख के लिए

(b) लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के लिए

(c) राजकीय कवि के लिए

(d) मुख्य न्यायिक अधिकारी के लिए

7. 8वीं से 12वीं सदी के समाज में राजस्थान में प्रचलित अधिकारी अक्षपटलिक का संबंध किससे था?

(a) कृषि कार्य पर नजर रखने वाला अधिकारी

(b) राज्य में आय-व्यय का ब्यौरा रखने वाला अधिकारी

(c) राजकोष और आभूषणों को रखने वाला अधिकारी

(d) विदेश नीति से संबंधित अधिकारी

8. राजस्थान का पहला हेरिटेज होटल कौन-सा है?

(a) अजीत भवन, जोधपुर

(b) सामोद हवेली, जयपुर

(c) सरिस्का पैलेस, सरिस्का

(d) खींवसर पैलेस होटल, खींवसर

9. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा किस वर्ष में दिया गया था?

(a) वर्ष 1969

(b) वर्ष 1979

(c) वर्ष 1999

(d) वर्ष 1989

10. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई थी?

(a) 27 सितम्बर, 2001

(b) 01 अप्रैल, 1979

(c ) 01 अगस्त, 2000

(d) 29 अक्टूबर, 1996

11. गोडवाड़ पर्यटन सर्किट में किन-किन जिलों को कवर किया जाएगा?

1. जालौर

2. पाली

3. सिरोही

4. बाड़मेर

कूट-

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 1, 2 व 3

 (c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

12. पर्यटकों को घर से दूर घर की अनुभूति' कराने हेतु राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई योजना है-

(a) हेरिटेज होटल योजना

(b) पर्यटन सर्किट योजना

(c) पेइंग गेस्ट योजना

(d) पधारो नी म्हारो देश योजना

13. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

(a) हेरिटेज ऑन व्हील्स- 2006

(b) विलेज ऑन व्हील्स – 2004

(c) रॉयल ओरिएंट एक्सप्रेस- 1994-95

 (d) रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स – 2008

14. परमवीर चक्र से सम्मानित होने वाले प्रथम राजस्थानी कौन हैं ?

(a) पीरू सिंह

(b) शैतान सिंह

(c) वीरेंद्र सिंह

(d) वेद प्रकाश

15. पत्रकारिता का भीष्म पितामह किसे कहा जाता है?

(a) कोमल कोठारी

(b) पं. विश्वमोहन भट्ट

(d) पं. झाबरमल शर्मा

(c) कर्पूरचंद कुलिश

16. कौन वागड़ की मीरा के नाम से भी जानी जाती है?

(a) मीरा बाई

(b) गवरी बाई

(c) कोयल बाई

(d) काली बाई

17. जयपुर फुट के जनक कौन है?

(a) डॉ. पी. के. सेठी

(b) डॉ. पी.के. अग्रवाल

(c) डॉ. अशोक

(d) डॉ. वी.सी. राय

18. राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ था?

(a) परमजीत

(b) गोपाल सैनी

(c) रिपुदमन

(d) करणसिंह

19. किसे मरुभूमि की कोकिला कहा जाता है?

(a) गवरी देवी

 (b) मांगी बाई

(c) बन्नो बेगम

(d) अल्लाह जिलाई बाई

20. राजस्थान की प्रथम महिला सांसद कौन थी?

(a) यशोदा देवी

(b) सुशीला बंगारू

(c) शारदा भार्गव

(d) विद्या पाठक

21. बाणासुर का शहीद नाम से कौन-सा प्रमुख व्यक्ति जाना जाता है?

(a) केसरीसिंह बारहठ

(b) मेजर शैतान सिंह

(c) प्रतापसिंह बारहठ

 (d) हवलदार मेजर पीरूसिंह

22. सुमेलित कीजिए- रामस्नेही सम्प्रदाय प्रवर्तक

A. सिंहल शाखा

B. रैण शाखा

C. खेड़ापा शाखा

D. शाहपुरा शाखा

1. संत रामचरण

2. संत हरिराम दास

3. संत रामदास

4. संत दरियाव

कूट-

(a) (A) 1 (B) 3 (C) 2 (D) 4

(b) (A) 2 (B) 4 (C) 3 (D) 1

(c) (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4

(d) (A) 3 (B) 1 (C) 4 (D) 2

23. रामस्नेही सम्प्रदाय का फूलडोल महोत्सव किस स्थान पर मनाया जाता है?

(a) बारौँ

(b) जोधपुर

(c) शाहपुरा

 (d) कोटा

24. संत जाम्भोजी को समाधि स्थल कौन-सा है?

(a) मुकाम

(b) पीपासर

(c) लालसर

(d) जागूल

25. संत जसनाथ जी के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) जन्म 1482 ई. बीकानेर के कतरियासर में हुआ ।

(b) कतरियासर में इन्होंने 12 वर्ष तक साधना की।

(c) इन्होंने कतरियासर में समाधि ली।

(d) इनके उपदेश सिंभूदड़ा व कोंड़ा नामक ग्रंथ में संगृहीत है।

26. नगला पीठ किस सम्प्रदाय से संबंधित है?

(a) नाथ

(b) लालदासी

(c) दादू

(d) चरणदासी

27. संत दयाबाई किसकी शिष्या थी?

(a) संत चरणदास

(b) संत निम्बार्काचार्य

(c) संत रैदास

(d) संत रामचरण

28. राजस्थान के किस संत द्वारा सत्यभामाजी नुं रूसणु की रचना की गई?

(a) दादूदयाल जी

(b) दरियावजी

(c) मीराबाई

(d) रामदास जी

29. संत पीपा की गुफा कहाँ स्थित है?

(a) गागरोण

(b) पीपाड़

(c) टोडा

(d) जायल

30. कौन-सी दादूपंथ की शाखा नहीं है?

(a) खालसा

(b) खाकी

(c) सतनामी

(d) उत्तरादे

31. निम्न से कौन-सा सम्प्रदाय संत मावजी के द्वारा स्थापित किया गया?

(a) रामस्नेही सम्प्रदाय

(b) निष्कलंकी सम्प्रदाय

(c) रामानुज सम्प्रदाय

(d) निरंजनी सम्प्रदाय

32. राजस्थान में तेरह पंथ के प्रवर्तक रहे है-

(a) धरणीवराह जी

(b) श्रमणनाथ जी

(c) जिनसेन जी

(d) भीखण जी

33. निरंजनी सम्प्रदाय के संस्थापक कौन है?

(a) संत निरंजन नाथ

(b) संत रामदास

(c) संत रामचरण

(d) संत हरिदास

34. रसिक संप्रदाय का प्रवर्तक है-

(a) अचलदास

(b) अग्रदास

(c) ईसरदास

(d) गिरधरदास

35. कौन-सा आभूषण गले में नहीं पहना जाता है?

(a) मांदलिया

(b) तिमणिया

(c) आंवला

(d) काँठला

36. नेवर आभूषण कौन से अंग में पहना जाता है?

(a) हाथों में

(b) दाँतों में

(c) गले में

(d) पैरों में

37. दामणा आभूषण स्त्रियाँ शरीर के किस भाग में पहनाई  है?

(a) कान

(b) नाक

(c) कमर

(d) अंगुली

38. चूँप नामक आभूषण कहाँ पहना जाता है ?

(a) हाथ

(b) दाँत

(c) अंगुली

(d) नाक

39. पीपलपन्ना है-

(a) स्त्रियों के गले का आभूषण

(b) स्त्रियों के कमर का आभूषण

 (c) स्त्रियों के सिर का आभूषण

(d) स्त्रियों के कान का आभूषण

40. शीशफूल नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?

(a) सिर

(b) नाक

(c) गर्दन

(d) कान

41. आभूषण और उससे संबंधित अंग के संबंध में कौन- सा असंगत है ?

(a) मूंदरी – अंगुली

(b) टड्डा- बाजू

(c) रमझोल- कमर

(d) नेवरी – पैर

42. बजंटी आभूषण कहाँ पहना जाता है?

(a) सिर

(b) कमर

(c) भुजा

(d) गला

43. निम्नलिखित में से कौन-से खनिजों का राजस्थान एकमात्र उत्पादक राज्य है?

1. सीसा जस्ता अयस्क

2. सेण्डस्टोन

3. वोलेस्टोनाइट

4. सेलेनाइट

5. ग्रेनाइट

कूट:-

(a) 1, 2 एवं 3

(b) 1, 2 एवं 4

(c) 1, 2, 3 एवं 5

(d) 1, 3 एवं 4

 44. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड (RSMML) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. इसकी स्थापना 30 अक्टूबर, 1974 को की गई।

2. यह राज्य का एक सार्वजनिक उद्यम है जो कि औद्योगिक खनिजों के खनन और विपणन का कार्य करता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

45. मंगला और शाहगढ़ निम्न में से किस खनिज के खनन क्षेत्र हैं?

(a) लिग्नाइट कोयला

(b) स्वर्ण

(c) तेल और गैस

 (d) यूरेनियम

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. राजस्थान का भारत के कच्चे तेल के कुल उत्पादन में तीसरा स्थान है।

 2. राजस्थान में देश के कुल उत्पादन का 20% कच्चा तेल उत्पादित होता है। इनमें से सही कथन का चयन कीजिए-

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 न ही 2

47. रोहिल खाने किस खनिज से संबंधित है ?

(a) थोरियम

(b) यूरेनियम

(c) बेरिलियम

(d) अभ्रक

48. राजस्थान रिफाइनरी परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सहीं नहीं है?

(a) इसमें एचपीसीएल और राजस्थान सरकार का क्रमश 26% और 74% साझेदारी का संयुक्त उपक्रम है।

(b) यह रिफाइनरी BS-VI मानक के उत्पादों का उत्पादन करेगी।

(c) यह देश की पहली ऐसी परियोजना है जिसमें रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉन्प्लेक्स का सम्मिश्रण है।

(d) परियोजना की लागत ₹43,129 करोड़ है।

49. राजस्थान में किस स्थान पर काला संगमरमर निकाला जाता है?

(a) भैंसलाना (जयपुर)

(b) बेणेश्वर (डूंगरपुर)

(c) फलौदी (जोधपुर

(d) देबारी (उदयपुर)

50. निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?

खनिज – खनन क्षेत्र

(a) जिप्सम – जामसर

(b) मैंगनीज –  लीलवानी

(c) तामड़ा – राजमहल

(d) फेल्सपार  –  डेगाना

 

51. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा जिला मैंगनीज खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

(a) जोधपुर

(b) बाँसवाड़ा

(c) बीकानेर

(d) झालावाड़

52. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (जिला ) सूची-II (ताँबा भंडार क्षेत्र)

A. अलवर

B. डुंगरपुर

C. झुंझुनुं

D. सीकर

1. पादर की पाल

2. मदन कुदान

3. भगोनी

4. बालेश्वर

(a) (A) 3 (B) 1 (C) 2 (D) 4

(b) (A) 4 (B) 1 (C) 2 (D) 3

(c) (A) 3 (B) 2 (C) 1 (D) 4

(d) (A) 2 (B) 1 (C) 4 (D) 3

53. माण्डों की पाल किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

(a) डोलोमाइट

(b) बेराइट

(c) फ्लोराइट

(d) ग्रेफाइट

54. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान में स्थित महत्त्वपूर्ण सीसा-जस्ता के भंडार में से एक है?

(a) रामपुरा – आगुचा (भीलवाड़ा)

(b) मोरिजा-नीमला (जयपुर)

(c) लालसोट (दौसा)

(d) छोटी-सर (उदयपुर)

55. दिसंबर, 2021 तक राजस्थान राज्य अधिष्ठापित क्षमता कितनी है?

(a) 21,779 मेगावॉट

(b) 21,979 मेगावॉट

(c) 23,321 मेगावॉट

(d) 23,521 मेगावॉट

56. राजस्थान में प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया?

(a) जयपुर

(b) प्रतापगढ़

(c) जोधपुर

(d) जैसलमेर

57. राजस्थान में गैर-परम्परागत स्रोतों से ऊर्जा के उत्पादन हेतु भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की नोडल एजेन्सी कौन-सी है ?

(a) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लि.

(b) राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड

(c) राजस्थान अक्षय ऊर्जा फाउंडेशन

(d) जयपुर विद्युत वितरण निगम लि.

58. असुमेलित की पहचान कीजिए-

(a) दानपुर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट- बाँसवाड़ा

(b) कवई सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट- बाराँ

(c) गिरल थर्मल पावर प्लांट – जैसलमेर

(d) कालीसिंध सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट- झालावाड़

59. राजस्थान में ऊर्जा की विंड एण्ड हाईब्रिड एनर्जी पॉलिसी 2019 कब जारी की गई ?

(a) 20 अगस्त, 2019

(b) 14 नवंबर, 2019

(c) 18 दिसम्बर, 2019

 (d) 13 दिसम्बर, 2019

60. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सहीं नहीं है?

(a) राजस्थान में अधिकतम सौर विकिरण तीव्रता लगभग 6-7 किलोवाट घण्टे/वर्गमीटर / प्रतिदिन है।

(b) राज्य में एक वर्ष में 325 दिवस से अधिक सौर दिवस है।

(c) राजस्थान में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार सौर स्रोत से 182 गीगावाट क्षमता सौर ऊर्जा से स्थापित की जा सकती है।

(d) दिसम्बर, 2021 तक 9,228 मेगावॉट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो चुके हैं।

 61. ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से होकर गुजरेगा?

 (a) अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर

(b) जोधपुर, जयपुर, अलवर

(c) उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर

 (d) कोटा, अजमेर, जोधपुर

62. नागरिक अधिकार पत्र के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

1. इसकी शुरुआत वर्ष 1995 में ब्रिटेन में हुई थी।

2. यह जॉन मेजर के विचारों की उपज थी।

3. इससे संबंधित चार्टर मार्क स्कीम भारत में शुरू की गई थी। | इनमें से कौन-सा /से कथन सही नहीं है/हैं?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2

(d) 1, 2 और 3

63. सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 कब लागू हुआ था?

(a) 11 मई, 2005

(b) 15 जून, 2005

(c) 12 अक्टूबर, 2005

(d) 10 दिसंबर, 2005

64. राजस्थान में विभिन्न विभागों द्वारा नागरिक  अधिकार पत्र को लागू करने का सही क्रम है ?

(a) पुलिस विभाग > नागरिक आपूर्ति विभाग > राजस्व मंडल

(b) राजस्व मंडल > पुलिस विभाग नागरिक  > आपूर्ति विभाग

(c) नागरिक आपूर्ति विभाग   >राजस्व मंडल  > पुलिस विभाग

(d) नागरिक आपूर्ति विभाग  > पुलिस विभाग   > राजस्व मंडल

65. राजस्थान में नागरिक अधिकार पत्रों को कब लागू किया गया?

(a) वर्ष 1996

(b) वर्ष 1997

(c) वर्ष 1998

(d) वर्ष 1999

66. राजस्थान जन सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 राज्य में कब लागू हुआ था ?

(a) 01 मार्च, 2012

(b) 01 जून, 2012

(c) 01 जुलाई, 2012

(d) 01 अगस्त, 2012

67. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया है?

(a) 1986

(b) 1989

(c) 1991

(d) 2002

68. वर्ष 2023 में 08 से 10 जनवरी तक मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे?

(a) मोरक्को

(b) गुयाना 

(c) मिस्र

(d) लीबिया

69.07 नवंबर, 2022 को किसे 22वें विधि आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) डी. पी. वर्मा

(b) आनंद पालीवाल

(c) के. टी. शंकरन

(d) ऋतुराज अवस्थी

70. 11 नवंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ पर.'स्टैच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी' का अनावरण किया है?

(a) हैदराबाद

(b) बैंगलूरू

(c) भोपाल

(d) कोटा

71. 13 नवंबर, 2022 को किसने आईसीसी टी20 पुरुष क्रिकेट विश्व कप-2022 का खिताब जीता है?

(a) पाकिस्तान

(b) इंग्लैंड

(c) भारत

(d) न्यूजीलैंड

72. 14 नवंबर, 2022 को किसे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2022 दिया गया है?

(a) शरत कमल अचंता

(b) सीमा पूनिया

 (c) लक्ष्य सेन

(d) निख

73. 17 नवंबर, 2022 को किसे पश्चिम बंगाल का 22वाँ राज्यपाल नियुक्त किया गया है?

(a) उमेश अय्यर

(b) सत्यपाल मलिक

(c) ला गणेशन अय्यर

(d) सी.वी. आनंद बोस

74. 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में किसे इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर-2022 चुना गया है?

 (a) रजनीकांत

(b) चिरंजीवी

(c) सलीम खान

(d) प्रसून जोशी

75. 20 नवंबर, 2022 को भारत और किस देश की नौसेनाओं के बीच 'नसीम अल बह 2022' द्विपक्षीय अभ्यास शुरू हुआ है ?

(a) इंडोनेशिया

(b) मालदीव

(c) ईरान

(d) ओमान

76. भारतीय ओलंपिक संघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है?

(a) पीटी उषा

(b) राजीव मेहता

(c) सुरेश कुमार

(d) महेंद्र सिंह

77. 29 नवंबर, 2022 को किस राज्य में धम्म दीपा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध विश्वविद्यालय (DDIBU) की आधारशिला रखी गई है?

(a) राजस्थान

(b) सिक्किम

(c) त्रिपुरा

(d) असम

78. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स का नाम बदलकर क्या कर दिया है?

(a) एमपॉक्स

(b) एमकेपॉक्स

(c) एमपीपॉक्स

(d) इनमें से कोई नहीं

79. भारत की पहली एकीकृत रॉकेट सुविधा स्थापित किए जाने की घोषणा किस राज्य ने की है?

(a) तमिलनाडु

 (b) केरल

(c) कर्नाटक

(d) तेलंगाना

80. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का शुभारंभ कब किया है?

(a) 16 नवंबर, 2022

(b) 19 नवंबर, 2022

(c) 29 नवंबर, 2022

(d) 26 नवंबर, 2022

81. 28 नवम्बर, 2022 को राज्य के किस जिले से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर नवाचार 'सेव' का शुभारम्भ किया गया?

(a) भरतपुर

(b) सिरोही

(c) बीकानेर

(d) अलवर

82.30 नवंबर, 2022 को राष्ट्रपति ने ओमप्रकाश मिठारवाल को अर्जुन पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया है। यह किस खेल से संबंधित है?

(a) शूटिंग

(b) कबड्डी

(c) हॉकी

 (d) क्रिकेट

83. नवंबर, 2022 में हरिद्वार में आयोजित 48वीं जूनियर बॉयज नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौन- सा पदक जीता है?

(a) स्वर्ण

(b) रजत

(c) कांस्य

(d) कोई नहीं

84. राजस्थान सरकार द्वारा 'राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद' का पुनर्गठन करते हुए किसे उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया?

(a) केएल श्रीवास्तव

 (b) प्रो. देवस्वरूप

(c) सुधि राजीव

(d) दरियाब सिंह चूड़ावत

85. 21 नवम्बर, 2022 को भारतीय सेना के दक्षिण- पश्चिमी कमान द्वारा एक एकीकृत अग्नि शक्ति अभ्यास शत्रुनाश का आयोजन कहाँ किया है?

(a) जैसलमेर

(c) जोधपुर

(b) बीकानेर

(d) श्रीगंगानगर

86. कौन-सा एक सही नहीं है?

(a) नवम्बर 2022 में 'राजस्थान राज्य गाडिया लोहार कल्याण बोर्ड के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

(b) इसका गठन गाडिया लोहार समाज को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने तथा इनके पिछड़ेपन को दूर करने के लिए किया गया।

(c) इस बोर्ड में कुल 9 सदस्य होंगे।

(d) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग इस बोर्ड का प्रशासनिक विभाग होगा।

87. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 (SBM-U 2.0) का शुभारंभ कब किया है?

(a) 01 अक्टूबर, 2022

(b) 01 अक्टूबर, 2020

(c ) 01 अक्टूबर, 2021

(d) 01 अक्टूबर, 2019

IQRA WITH TAJ SIR                                                                         

Rajasthan GK Test Series Test - 10 Answer Key
Rajasthan GK Test Series Test – 10 Answer Key

Rajasthan GK Test Series Test – 10 Answer Key PDF FILE LINK

PDF File Rajasthan GK Test Series Test -10 Answer Key Download Click Here

Rajasthan GK Test Series Test -6 Answer Key Download Click Here

Rajasthan GK Test Series Test -7 Answer Key Download Click Here

Rajasthan GK Test Series Test -9 Answer Key Download Click Here