12:25 PM, 22-Mar-2024
सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात
– फोटो : सोशल मीडिया
– प्रदेश की सीकर सीट से लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक ने सीपीआई (एम) उम्मीदवार अमरा राम का समर्थन किया है।
सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने यह जानकारी दी।
12:08 PM, 22-Mar-2024
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल कहते हैं कि प्रदेश में भाजपा की 25 सीटें आएंगी लेकिन कैसे आएगी यह नहीं पता। प्रदेश में अभी तक इस सरकार ने हमारी सरकार के मुकाबले 1 प्रतिशत भी काम किया हो, तो ये बता दें।
12:03 PM, 22-Mar-2024
गोविंद सिंह डोटासरा
– फोटो : अमर उजाला
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है।
2016 में की गई नोटबंदी देशहित के लिए नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश चुनावों के हित के लिए की गई थी।
देश की सबसे बड़ी पार्टी के खाते को चुनावों के समय शून्य करना, जिसके चलते पार्टी चुनाव ही नहीं लड़ पाए, कहां तक सही है।
डोटासरा बोले कि देश में लोकसभा की 543 सीट हैं। भाजपा कहती है कि इस बार 400 पार। अगर यही तरीका है तो सभी सीटें आप ही ले लो।
उन्होंने कहा कि यदि 3 महीने बाद यह फैसला आया कि बैंक खाते गलत तरीके से फ्रीज किए गए हैं तो क्या मोदीजी दोबारा चुनाव करवाएंगे?
11:55 AM, 22-Mar-2024
-पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, बैंक अकाउंट सीज करना अनैतिक है। 199 करोड़ में से 14 लाख 40 हजार रुपये नकद जमा करवाए गए, जिस पर 10 हजार रुपये की पेनल्टी लगा सकते थे, परंतु इन्होंने बैंक खाते को फ्रिज कर दिया। 115 करोड़ रुपये तो इन्कम टैक्स ने ही निकाल लिए। यह सब किसके इशारे पर हुआ सबको पता है। मोदी और अमित शाह के इशारे के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता है।
उन्होंने प्रश्न किया कि क्या हम कोरिया और पाकिस्तान की तरह तानाशाही की तरफ बढ़ रहे हैं?
11:48 AM, 22-Mar-2024
कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
– फोटो : अमर उजाला
– पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली की मौजूदगी में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
10:46 AM, 22-Mar-2024
कई रणनीति पर काम कर रही भाजपा
चुनावों में जीत के लिए जहां भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे के खेमे में सेंधमारी कर रहे हैं। वहीं पिछले 2 लोकसभा चुनावों से प्रदेश में शत-प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड कायम कर चुकी भाजपा पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए इस बार भी एक साथ कई रणनीतियों पर काम रही है। एक क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर
09:33 AM, 22-Mar-2024
राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
आयकर विभाग द्वारा खाते फ्रीज किए जाने के विरोध में आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
09:29 AM, 22-Mar-2024
Rajasthan LS Election Live: आप हमारे विज्ञापन छापकर हमारी मदद करें, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले डोटासरा
दिल्ली में आज शाम भाजपा की सीईसी की बैठक में प्रदेश की बाकी बची लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है।
#Rajasthan #Election #Live #Printing #Advertisements #Dotasara #Press #Conference #Amar #Ujala #Hindi #News #Live