You are currently viewing Rajasthan News: A Miscreant In A Car Absconds After Fatally Attacking A Young Man, Police Is Scanning Cctv – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: A miscreant in a car absconds after fatally attacking a young man, police is scanning CCTV

सांकेतिक फोटो
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


कोतवाली थाना इलाके में दिनदहाड़े एक बदमाश ने छात्र पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। भीड़ इकट्ठा होते देख बदमाश गाड़ी लेकर भाग निकला। घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी निवासी हितेश सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह दर्शन करने गोविंद देव जी गया था, वहां मंदिर गेट के बाहर खड़ा रहने के दौरान एक युवक ने उसके पैर पर गाड़ी चढ़ा दी और विरोध करने पर कार रविंद्र सिंह ने कार से निकलकर उसकी पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। हमला होता देख पास खड़ा दोस्त और आसपास के लोग वहां पहुंच गए। इसी बीच बदमाश कार लेकर फरार हो गया। 

घटना 20 मार्च की शाम की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। हमले के पीछे पुलिस आपसी रंजिश का मामला मान रही है। इस मामले में घटना स्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

#Rajasthan #News #Miscreant #Car #Absconds #Fatally #Attacking #Young #Man #Police #Scanning #Cctv #Amar #Ujala #Hindi #News #Live