You are currently viewing Rajasthan News: A Week After The Marriage, Robber Bride Ran Away With Jewelery And Cash, Demanded 50,000 More – Amar Ujala Hindi News Live

Rajasthan News: A week after the marriage, robber bride ran away with jewelery and cash, demanded 50,000 more

जेवरात और नकदी लेकर भागी लूटेरी दुल्हन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चाकसू थाना इलाके में शादी के 8 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन रिश्तेदार बनकर आए युवक के साथ ससुराल से भाग गई और साथ में गहने और नकद राशि भी लूट ले गई। इसके बाद पति को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की और डिमांड की।

जांच अधिकारी एएसआई मनमोहन ने बताया कि वार्ड नंबर-4 चाकसू निवासी 42 वर्षीय दूल्हे ने मामला दर्ज करवाया है कि बीती 15 फरवरी को उसके पड़ोसी राकेश ने बातचीत के दौरान उसकी दूसरी शादी करवाने की बात कही। उसने बिहार निवासी नंदती से शादी करवाने की एवज में 3.70 लाख रुपए की मांग की और सौदा तय होने पर 20 फरवरी को शादी करवा दी। शादी के बाद 8 दिन तक ससुराल में रहने के दौरान 29 फरवरी की सुबह एक व्यक्ति उसके घर आया और पूछने पर दुल्हन का रिश्तेदार होना बताया।

नई नवेली पत्नी ने रिश्तेदार को नाश्ता करवाने के लिए पति को नाश्ता लेने बाहर भेज दिया और पीछे से अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और 55 हजार रुपये नकद चोरी करके फरार हो गई। नाश्ता लेकर लौटे पति को घर आकर पता चला कि उसकी पत्नी अपने रिश्तेदार के साथ घर लूटकर फरार हो गई है। बार-बार फोन करने पर भी पत्नी ने मोबाइल नहीं उठाया। बाद में लूटेरी दुल्हन ने गहने और कैश लौटाने की बजाय पति को कॉल करके 50 हजार रुपये की और देने की मांग की और रुपये नहीं देने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।

#Rajasthan #News #Week #Marriage #Robber #Bride #Ran #Jewelery #Cash #Demanded #Amar #Ujala #Hindi #News #Live